रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 6 लोग सुरक्षित निकाले गए
डलहौज़ी हलचल (चंबा) भूषण गुरंग : कल रात हुई भारी बारिश के कारण लाहडू-सिहूंता मार्ग पर करीब 12:30 बजे सड़क पर मलबा गिरने से दोनों तरफ से आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अभिमन्यु को मिली तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए रातों-रात जेसीबी और पोकलैंड मशीनों को मलबा हटाने के लिए लगा दिया।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लगभग 6 लोगों को सुरक्षित निकालकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया, जहां उन्हें सुबह का नाश्ता प्रदान किया गया। रास्ता खुलने के बाद इन लोगों को उनके गंतव्यों की ओर रवाना कर दिया गया।
कठिनाइयों के बावजूद सड़क बहाली का प्रयास सफल
लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अभिमन्यु ने बताया कि मार्ग पर तीन-चार स्थानों पर मलबा गिरने के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई थी, जिससे रास्ता खोलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लेकिन लोक निर्माण विभाग की कड़ी मेहनत और प्रयासों के चलते सुबह करीब 9:30 बजे सड़क को वाहनों के लिए खोल दिया गया।
सड़क बंद होने के कारण दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई थीं। 9 घंटे की कठिन मेहनत के बाद सड़क को फिर से यातायात के लिए बहाल कर दिया गया।
दोपहर में फिर से सड़क पर मलबा गिरा, मार्ग फिर से बंद
हालांकि, शाम 4:00 बजे के करीब बजाने वाला माता के मंदिर के पास पहाड़ से फिर से चट्टान खिसकने के कारण सड़क दोबारा से बंद हो गई। खबर लिखे जाने तक सड़क को खोलने का कार्य जारी था, और लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी लगातार मार्ग को बहाल करने के लिए प्रयासरत हैं।