डलहौजी हलचल (चंबा) : पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के नए भवन परिसर में रविवार को संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर लगभग 60 ताज महल सरु (Cypress) प्रजाति के पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत मेडिकल कॉलेज चंबा के प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता और संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के जोनल महात्मा दूनी चंद द्वारा पौधारोपण के साथ की गई।
इस अभियान में फाउंडेशन के संचालक भीम राज वर्धन, शिक्षक पवन कुमार, सेवादल के सदस्य भीम चौहान, राजेंद्र अहीर, अजय कुमार, केवल कुमार, कर्ण अहीर, तथा मेडिकल कॉलेज चंबा के प्रशिक्षणरत डॉक्टरों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सभी ने पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और परिसर को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया।
