Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba) : खेल भावना को प्रेरित करने के लिए चंबा (Chamba) जिला के उपमंडल डलहौज़ी के गुनियाला यूथ क्लब ने बच्चों में खेल भावना को बढाने के लिए एक अनूठी पहल की है । गुनियाला यूथ क्लब के अध्यक्ष प्रवीन टंडन ने क्षेत्र की 22 टीमों के खिलाडियों को सुन्दर वर्दियों का वितरण किया है ।
इस बाबत जानकारी देते हुए गुनियाला यूथ क्लब के अध्यक्ष प्रवीन टंडन ने बताया कि खेलों से बच्चों का शारीरिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि डलहौज़ी उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों की टीमों को ये वर्दियों का वितरण किया गया जिसमे बलेरा से लेकर चौहड़ा तक की टीमें शामिल है। उन्होंने कहा की सुन्दर वर्दियों में खेलने से बच्चों की रूचि खेलों की तरफ बढ़ेगी ।
उन्होंने कहा कि खेल से हमारा शरीर तो तंदुरुस्त रहता है। आजकल युवा नशे की तरफ भाग रहे हैं जो समाज को व देश को खोखला कर रहा है। नशे के कारण अनेक अपराध भी होते हैं। नशे पर सभी के सहयोग से लगाम लगाया जाना चाहिए। ताकि हमारा देश व गांव का भविष्य उज्जवल रहे।
उन्होंने कहा की भविष्य में भी खिलाडियों को गुनियाला यूथ क्लब प्रत्साहित करने के लिए विशेष कदम उठाएगा ताकि बच्चों का खेलों के प्रति रुझान बढे ।