skip to content

Himachal Weather Update:  हिमाचल में आज बारिश और बर्फबारी का रेड अलर्ट, ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी

Dalhousie Hulchul
Himachal Weather Update

Himachal Weather Update : डलहौज़ी हलचल (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौमस में बदलाव देखने को मिला है । प्रदेश में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है, जिसमें लाहौल स्पीति, मनाली के सोलांग वैली और किन्नौर के क्षेत्र शामिल हैं। साथ ही मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य में भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है।

बता दें की हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में से सात जिलों में सोमवार के लिए भारी से बहुत भारी बारिश होने, बर्फबारी और ओलावृष्टि के अलावा बिजली गिरने तथा तेज हवाएं चलने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि रविवार से ही प्रदेश में मौसम खराब हो गया है। फिलहाल, अटल टनल रोहतांग बंद है। यहां पर बर्फबारी के चलते लेह मनाली हाईवे बंद है। रविवार को हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच बर्फबारी दर्ज की गई ह। इसमें रोहतांग पास, लाहौल घाटी, कोकसर, सिस्सू, अटल टनल, सोलंगनाला, बारालाचा, शिकुंला पास, छितकुल और ऊंचाई वाले क्षेत्र शामिल हैं।

20 और 21 फरवरी को मौमस विज्ञान केंद्र शिमला ने बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। 22 फरवरी तक मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में और 24 फरवरी तक उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रशासन को सतर्क रहने का सुझाव दिया है। मैदानी क्षेत्रों में बारिश के साथ हवाएं करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे चल सकती हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव हुआ है।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।