डलहौज़ी हलचल (चंबा) : चाइल्डलाइन चंबा द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लुड्डडू एवं राजकीय उच्च विद्यालय जुम्हार में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन टीम समन्वयक कपिल शर्मा व टीम सदस्य पंकज कुमार द्वारा उपस्थित स्टाफ एवं बच्चों को चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की विस्तृत जानकारी दी।
टीम द्वारा मुफ्त फोन सेवा 1098 के माध्यम से अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल-विवाह से ग्रसित, बाल-मजदूरी से ग्रसित, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों हेतु चाइल्ड लाइन के माध्यम से दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उपस्थित बच्चों व अध्यापकों को को पोक्सो अधिनियम के संबंध में भी जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि यदि किसी के द्वारा नाबालिक बच्चों को बहलाया-फुसलाया जाता है तो इसे किसी भी रूप में नजर अंदाज ना किया जाए।
बच्चों को सुरक्षित स्पर्श असुरक्षित स्पर्श सहित बाल तस्करी के संबंध में भी विस्तार के साथ बताया गया। बच्चों को जीवन में लक्ष्य निर्धारण एवं उस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु एकाग्रचित होकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके साथ-साथ नशे की बुराई व सोशल-मीडिया के लाभदायक व हानिकारक प्रभावों सहित पोषण के संबंध में भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लुड्डडू के प्रधानाचार्य श्री नेक सिंह राणा, लेक्चर जोगिंदर शर्मा तथा हाई स्कूल जुम्हार की मुख्य अध्यापिका श्रीमती नीलम हांडा, स्कूल स्टाफ में अनुराग प्रधान (TGT Arts), संजय बाला (TGT Science), प्यार चंद (TGT NM), कुलदीप सिंह (कला अध्यापक), जगमोहन शर्मा (शास्त्री) सहित 115 बच्चे मौजूद रहे।