skip to content

Horoscope | 1 अक्तूबर 2023: राशिफल के मुताबिक जानिए आज का दिन कैसा रहेगा

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

मेष राशि (Aries Horoscope)

 पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे।थोड़ी-सी मेहनत करेंगे तो आप अपने उद्देश्यों को आसानी से प्राप्त कर लेंगे।वैवाहिक जीवन में खुशियां बढ़ने की संभावना है।व्यापार करने वाले जातकों के लिए आज का दिन बेहतर है।आप हर काम को धैर्य और समझदारी से पूरा करने की कोशिश करेंगे।और आपकी कोशिशें सफल भी होंगी।कार्यक्षेत्र का माहौल अच्छा रहेगा।नौकरी करने वाली महिलाओं के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

वृषभ राशि  (Taurus Horoscope)

घर का माहौल आज खुशनुमा बना रहेगा।अचानक धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा।साथ ही दूसरे लोग आपके कामकाज से काफी ज्यादा प्रभावित होंगे।परिवार में मधुरता के साथ विश्वास भी बढ़ेगा।किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होने से आपके कार्यों की गति बढ़ेगी।धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी।जीवनसाथी के साथ रिश्ते बेहतर होंगे।

मिथुन राशि  (Gemini Horoscope)

आज पारिवारिक मामलों के चलते थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ सकती है।कार्यक्षेत्र में अपने काम को समय से पूरा करने में सफल होंगे।किसी से भी बेवजह मजाक करने से आज आपको बचना होगा।अपने किसी करीबी दोस्त की मदद से नए काम पर सोच-विचार करेंगे।अचानक किसी रिश्तेदार के घर जाना पड़ सकता है।आपके स्वास्थ्य में  सुधार आयेगा।

कर्क राशि  (Cancer Horoscope)

आज आप ऑफिस के काम में थोड़ा व्यस्त रहेंगे,जिससे आप थकान महसूस करेंगे।आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं।परिवारिक मामलों में अनदेखी करने से बचना चाहिए।भाई-बहन की मदद करने से आपको अच्छा महसूस होगा।करियर में नए आयाम स्थापित करेंगे।मेडिकल छात्रओं के लिए दिन बहुत अच्छा है।प्रेम जीवन जी रहे जातकों को एक दूसरे पर भरोसा बनाये रखना होगा,रिश्ते बेहतर बने रहेंगे।

सिंह राशि  (Leo Horoscope)

आज किसी खास काम से फायदा मिलेगा,जिससे आपका मन प्रसन्न होगा।माता-पिता के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे।जीवनसाथी आपकी बातो से प्रभावित होंगे।व्यापार करने वाले जातकों के लिए दिन बेहतर रहेगा। सामाजिक कार्यों में सफलता मिलेगी।वाहन खरीदने का मन बनाएंगे।लवमेट्स के लिए दिन बेहतर रहेगा।अविवाहित लोगों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है।

कन्या राशि  (Virgo  Horoscope)

आज कार्यक्षेत्र में सभी लोगों के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा।शाम को किसी समारोह में शामिल होंगे।पुराने मित्र से मिलकर आपका मन प्रसन्न होगा।लवमेट के लिये दिन शानदार रहेगा।आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा।परिवार में एक दूसरे के साथ आपसी सामंजस्य बेहतर होगा।आपका रुझान अध्यात्म की तरफ रहेगा।जिस काम को करने का प्रयास करेंगे,उसमें आपको कामयाबी मिलेगी।

तुला राशि  (Libra Horoscope)

आज के दिन स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।अपनी सोच और व्यवहार को संतुलित रखना होगा।किसी पर भी ज्यादा भरोसा करने से बचें।आज के दिन कोई बड़ा फैसला लेने से पहले सोच-विचार करना बेहतर रहेगा।अगर कोई संपत्ति लेने का मन बना रहे हैं,तो आज का दिन बेहतर है।परिवारिक माहौल खुशनुमा बना रहेगा।कार्यों में परिवार वालों का सहयोग प्राप्त होता रहेगा।दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी।

वृश्चिक राशि  (Scorpio Horoscope)

आज का दिन खुशियां लेकर आएगा।किसी दोस्त के प्रमोशन होने से आपका मन प्रसन्न होगा।कार्य क्षेत्र में आ रही चुनौतियों से भी निजात मिलने की संभावना है।माता पिता को किसी धार्मिक यात्रा पर ले जा सकते हैं।रुका हुआ धन मिलने से आपकी काफी सारी समस्याएं हल होंगी।व्यापार करने वाले जातकों को अपनी वाणी पर संयम बनाए रखना होगा,नहीं तो नुकसान हो सकता है।

धनु राशि  (Sagittarius Horoscope)

आज का दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको खुशखबरी मिल सकती है,जिससे आप काफी ज्यादा प्रसन्न होंगे।घर पर किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है।व्यापार कर रहे जातकों को आज व्यापार के चलते यात्रा पर जाना पड़ सकता है।शिक्षा ग्रहण कर रहे जातक अगर खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे,तो उसमे उन्हें जीत अवश्य मिलेगी।

मकर राशि  (Capricorn Horoscope)

आज का दिन फलदायक रहने वाला है।नौकरी कर रहे जातकों को किसी कार्य को करने के लिए अपने सीनियर्स का साथ मिलेगा।साझेदारी में व्यापार कर रहे आज का दिन लाभकारी साबित होगा।संतान पक्ष की सभी आवश्यकताओं को आप पूरा करेंगे।जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करें,जिससे आप दोनों के बीच आपसी प्रेम और गहरा होगा।

कुंभ राशि  (Aquarius Horoscope)

आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा।कार्यक्षेत्र में अत्यधिक कार्य आ जाने से आप थोड़ा परेशान रह सकते हैं।आपके व्यवहार में कुछ चिड़चिड़ापन आ सकता है,जिसके कारण परिवार के सदस्य भी परेशान रहेंगे।किसी भी वाद विवाद में बोलते समय अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें,नही तो वह आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।परिवार के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं,जहां आपके मन को आराम मिलेगा।

मीन राशि  (Pises Horoscope)

आज का दिन कुछ परेशानी भरा रह सकता है।धन संबंधित समस्याओ से आज आपको निजात मिलेगी,लेकिन जल्दबाजी में लिया गया फैसला आपको थोड़ा परेशान करेगा।आज के दिन आपको धैर्य बनाए रखना होगा।व्यापार करने वाले जातक काम में मंदी के चलते परेशान रहेंगे।शिक्षा क्षेत्र के जातकों को अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है,तभी सफलता हासिल कर सकेंगे।जीवनसाथी की मदद से कुछ परेशानियां हल हो सकती हैं।