डलहौज़ी हलचल (डलहौजी) : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर परिषद डलहौजी द्वारा सोमवार को एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें डलहौजी के विभिन्न स्कूलों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस रैली को एसडीएम अनिल भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। रैली का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और शहर को स्वच्छ बनाए रखने की दिशा में प्रेरित करना था।
रैली का आयोजन और भागीदारी
रैली का शुभारंभ गांधी चौक से हुआ और यह गर्म सड़क से होते हुए सुभाष चौक पर संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में नगर परिषद डलहौजी के कर्मचारी, वार्ड पार्षद रेणुबाला, कनिष्ठ अभियंता संजीव शर्मा, हिलदारी संस्था के प्रतिनिधि अंकुश, और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। डीपीएस, जीएनपीएस, सरकारी स्कूल और हिल टॉप स्कूल के विद्यार्थियों ने तख्तियों पर स्वच्छता संदेश लेकर जनमानस को स्वच्छता का महत्व समझाया।
नारे और जागरूकता संदेश
रैली के दौरान विद्यार्थियों ने “स्वच्छ डलहौजी, सुंदर डलहौजी” और “स्वच्छता अपनाओ, बीमारियाँ भगाओ” जैसे नारों से शहर को गूंजा दिया। नगर परिषद के कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने राहगीरों से कचरे को सही स्थान पर डालने और प्लास्टिक के कम उपयोग का आह्वान किया।
क्या कहते हैं एसडीएम अनिल भारद्वाज
एसडीएम अनिल भारद्वाज ने कहा कि डलहौजी जैसे पर्यटन स्थल को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को जन सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया और युवाओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना की।
यह रैली स्वच्छता के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने का एक सफल प्रयास रहा, जिससे डलहौजी को एक स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल शहर बनाने में मदद मिलेगी। आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय निवासियों और पर्यटकों के बीच सफाई के प्रति जागरूकता पैदा करना और डलहौजी को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाए रखना था।