डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल ढकोग ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा के उपरान्त अनुसूचित जनजाति मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों की घोषणा की है इसमें डलहौजी के बिक्रम सिंह जरियाल को अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया है वहीँ भरमौर से गगन ठाकुर, बैजनाथ से पुरशोतम , कुल्लू से सुनील कुमार और भटियात से सूबेदार ज्ञान सिंह को अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मिडिया सह संयोजक की जिम्मेदारी सोंपी गई है । उनकी नियुक्ति से डलहौज़ी भाजपा कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है ।
बता दें की इससे पहले भी बिक्रम सिंह जरियाल भाजपा युवा मौर्चा में महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं वे जिला महामंत्री युवा मोर्चा, भाजपा जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष के रूप में कार्य करते आ रहे हैं ।
बिक्रम सिंह जरियाल ने अपनी नियुक्ति पर प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया है ।