skip to content

Horoscope 16 सितम्बर 2023: राशिफल के मुताबिक जानिए कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

Horoscope : आज शनिवार भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। आज सुबह 9 बजे 17 मिनट तक प्रतिपदा तिथि रहेगी। इसके बाद द्वितीया तिथि शुरू होगी। आज हस्त नक्षत्र और शुक्ल योग बनने वाला है। आज कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। धन-धान्य बढ़ने से सुख-समृद्धि मिल सकती है। जानिये आज का दैनिक राशिफल।

मेष राशिफल (Aries  Horoscope)

जॉब में सुविधाएं बढ़ सकती हैं।पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा।लजीज व्यंजनों का लाभ मिलेगा।कारोबार मनोनुकूल रहेंगे।रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे।काम में मन लगेगा।शेयर मार्केट में लाभ रहेगा।व्यस्तता के चलते स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें।धन प्राप्ति होगी।

वृषभ राशिफल (Taurus  Horoscope)

आमदनी बढ़ेगी।लाभ के अवसर हाथ आएंगे।स्थायी संपत्ति बड़ा लाभ दे सकते हैं।बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे।कारोबार के पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा।यात्रा की योजना बनेगी। कुछ तनाव रहेगा।सेहत का ध्यान रखें।

मिथुन राशिफल(Gemini  Horoscope)

आपका आत्मसम्मान बना रहेगा।शुभ सूचना प्राप्त होगी।बड़ा काम करने का मन बनेगा।परिवार के सदस्यों की उन्नति के समाचार मिलेंगे।नया कारोबार शुरू न करें।भूले-बिसरे साथी तथा आगंतुकों के स्वागत तथा सम्मान पर व्यय होगा।पारिवारिक सहयोग बना रहेगा।

कर्क राशिफल (Cancer  Horoscope)

छात्रों को पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।वाणी पर नियंत्रण रखें।चिंता तथा तनाव रहेंगे।स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा।व्यवसाय ठीक चलेगा।इनकम में निश्चितता रहेगी।कुछ दुखद सूचना मिल सकती है,धैर्य रखें।फालतू खर्च होगा।कुसंगति से बचें।

सिंह राशिफल (Leo  Horoscope)

आज किसी जरूरी काम के पूरा होने से संतुष्टि रहेगी।संतान की चिंता रहेगी।शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं।मित्रों का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा।लाभ के अवसर आएंगे।यात्रा की योजना बन सकती है।मन में प्रसन्नता रहेगी।ईश्वर की आराधना से संकट टलेंगे।

कन्या राशिफल (Virgo  Horoscope)

कारोबार ठीक चलेगा।प्रसन्नता बनी रहेगी।कर्ज वसूलकर सकते हैं।यात्रा मनोरंजक रहेगी।लाभ के अवसर हाथ आएंगे।नौकरी में सुकून रहेगा।जरूरी वस्तु गुम हो सकती है।कानूनी अड़चन आ सकती है।विवाद न करें।

तुला राशिफल (Libra  Horoscope)

अनजान लोगों से सावधान रहें।सेहत सामान्य रहेगी।काम सुचारू रहेगा। धन लाभ होगा।जीवनसाथी से सामंजस्य बैठाएं।बेकार की बातों पर ध्यान न दें।आमदनी में निश्चितता रहेगी।मित्रों का सहयोग मिलेगा।किसी कार्य में जल्दबाजी न करें।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio  Horoscope)

भौतिक साधनों और ऐश्वर्य के साधनों पर अधिक खर्च होगा।जोखिम के कार्य टालें।आपके शुभचिंतक आपका सहयोग करेंगे।सेहत का ध्यान रखें।चोट व दुर्घटना से बचें।आमदनी में कमी रह सकती है।अशांति का वातावरण रहेगा।किसी संकट से घिर सकते हैं।

धनु राशिफल (Sagittarius  Horoscope)

आज आपको मान-सम्मान मिलेगा।कार्यसिद्धि होगी।परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा।पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा।बड़ा कार्य करने का मन बनेगा।कामयाबी मिलेगी।यात्रा कर सकते हैं।जोखिम न उठाएं।आपकी कार्यप्रणाली में सुधार होगा।

मकर राशि (Capricorn  Horoscope)

कारोबार ठीक चलेगा।नए लोगों से संपर्क होगा।आमदनी में वृद्धि होगी।मानसिक चिंता में कमी होगी।संतान की हरकतों पर नजर रखें।किसी भी कार्य को लेकर जल्दबाजी न करें।अनुभवी की सलाह के बिना नया काम शुरू न करें।बुजुर्ग व्यक्ति के सहयोग से काम की बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति रहेगी।

कुंभ राशिफल (Aquarius  Horoscope)

व्यवसाय को लेकर चल रही समस्या दूर होगी।सफलता प्राप्त होगी।परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।नौकरी में प्रमोशन की सूचना मिल सकती है।काम में लगन तथा उत्साह बने रहेंगे।मित्रों के साथ प्रसन्नतापूर्वक समय बीतेगा।किसी को सलाह न दें।

मीन राशिफल (Pisces  Horoscope)

आध्यात्मिकता और गूढ़ विद्या मेंरुचि रहेगी।करीबी रिश्तेदार का सहयोग मिल सकता है।लाभ की स्थिति निर्मित होगी।चोट व दुर्घटना से बचें।व्यस्तता रहेगी।थकान व कमजोरी महसूस होगी।विवाद से दूर रहें।धन प्राप्ति होगी।आलस्य न करें।