डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी ) : डलहौजी के ओसल गांव (Oosal Village) के 41 वर्षीय युवक अजय वर्मा (Ajay Verma) के लापता होने का मामला सामने आया है। अजय वर्मा, जो लुठणू छिंज मेला कमेटी (Luthnu Chhinj Mela Committee) के प्रधान हैं, 27 सितंबर की रात से लापता बताए जा रहे हैं। परिवार द्वारा उनकी लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई है, जिसके बाद पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।
चौहड़ा डैम पर मिली गाड़ी
अजय वर्मा की गाड़ी तलेरू वोटिंग पॉइंट (Taleru Voting Point) पर मिली है, जो घटना को और भी संदिग्ध बना रही है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और स्थानीय लोग भी इस मामले से हतप्रभ हैं।
शिव शक्ति क्लब डलहौजी (Shiv Shakti Club Dalhousie) के प्रधान प्रवीण टंडन ने बताया कि अजय वर्मा एक बेहद साधारण और शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं, जिनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। उनका अचानक इस तरह से लापता हो जाना सभी के लिए चिंता का विषय है।
जानकारी देने की अपील
अगर किसी को अजय वर्मा के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वे 70182-35321 और 73378-71987 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या स्थानीय पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।
लुठणू छिंज मेला स्थगित
अजय वर्मा के लापता होने की वजह से लुठणू छिंज मेला (Luthnu Chhinj Mela), जो रविवार को आयोजित किया जाना था, फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।