skip to content

शिमला  : डीसी ने स्वयं मौके पर जाकर बंद हुए मार्गों को खुलवाया

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (मंडी) : डीसी शिमला आदित्य नेगी ने आज शिमला शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर बंद हुए मार्गों को खुलवाया और राहत कार्यों का निरीक्षण किया।

आदित्य नेगी ने शिमला शहर के कनलोग, बीसीएस और अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश से हुए भूस्खलन का जायजा लिया और अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़कों को बहाल करने का आदेश दिया ताकि लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सके।

डीसी शिमला ने बताया कि भारी बारिश एवं आपदा की इस घड़ी में जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और हर छोटी बड़ी घटना पर तुरंत कार्यवाई की जा रही ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारी बारिश की चेतावनी के चलते वह अति आवशयक होने पर ही घरों से बाहर आएं। इसके अतिरिक्त किसी भी आपदा की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क करें।

इस मौके पर उपमंडल दण्डाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, तहसीलदार एच.एल. गेजटा, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और शिमला नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।