डलहौज़ी हलचल (मंडी) : मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर बारिश ने नुकसान किया है। बुधवार सुबह बादल फटने से सराज के कुकलाह और द्रंग के कटौला में भारी नुकसान हुआ है। सराज में अभी तक दस लोगों के लापता होने की सूचना है, जिनमें से चार के शव बरामद हुए हैं। सराज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलहनी के गांव डगैल में लैंडस्लाइड के मलबे में एक घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और दो लोगों की मौके पर दबने से मौत हो गई है। जिनकी पहचान गोपी (14) पुत्री मीनु राम और उनके नाना परमा नंद पुत्र नुरसु है। ग्रामवासियों ने कड़ी मेहनत के बाद दोनों के शवों को मलबे से निकाला है। स्कूल मैदान सहित ग्राम पंचायत कलहनी के सराची में कई घर भूसंख्लन की चपेट में आ गए हैं।
बारिश से वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शारटी और कुकलाह का भवन क्षतिग्रस्त हो गया है। तो वहीं मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो लोगों की भी मलबे में दबे होने की खबर है । जैंशला में दो महिलाएं बह गईं हैं।
राजकीय माध्यमिक स्कूल भद्रवाणी के भवन की दीवार तोड़ कर कमरों में आ गया है । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बागी का भवन बागी नाला में बाढ़ से ढह गया है। Kuklah में नाले का पानी लोगों की छत पर आ गया । इससे घरों को भी नुकसान हुआ है। कटौला पास बागी नाले में फ्लैश फ्लड के कारण हालत खराब हो गई और लोगों के घरों में नाले की भयंकर बाढ़ का पानी घुस गया है। नाले में भी दो लोग फंस गए हैं। NDRF टीम मौके पर रवाना हो गई है ताकि बचाव किया जा सके।
चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग में रैंस नाला में अत्यधिक पानी और मलबा आने से रैंस नाला टनल में मलबा आ गया। मलबा और पानी इतना अधिक था कि वह टनल के दूसरी तरफ से बाहर निकल गया। सराज विधानसभा क्षेत्र के बड़ा बुनाड़ में नोक सिंह नामक व्यक्ति की गौशाला में दबने से मौत हो गई है । नोक सिंह सुबह गोशाला गया था जब भारी बारिश से गोशाला गिर गई। स्थानीय लोगों ने नोक सिंह का शव मलबा हटा कर निकाला है ।
बादल फटने से कुकलाह नाले में अचानक बाढ़ आ गई । मलबा अपने साथ सैकड़ों देवदार लकड़ी के स्लीपर बहा ले गया। दोनों जगह लोग भागकर अपनी जान बचा पाए । बगलामुखी मंदिर में लोगों ने शरण ली । वहीँ माता कश्मीरी मंदिर के आसपास भी व्यापक क्षति हुई है।