डलहौज़ी हलचल (नई दिल्ली) जीएल महाजन : कांगड़ा के लोकसभा सदस्य डॉ. राजीव भारद्वाज ने संसद में रेलवे संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा के दौरान कांगड़ा जिले के धार्मिक और पर्यटक स्थलों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने की मांग उठाई। उन्होंने विधेयक के समर्थन में बोलते हुए कहा कि दिल्ली से अंब-अंदोरा तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को एक पहाड़ी सुरंग के जरिए कांगड़ा जिले के शक्तिपीठों—ज्वालाजी, चामुंडा, और ब्रजेश्वरी देवी से जोड़ा जा सकता है। इससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अत्यधिक सुविधा मिलेगी।
पर्यटन को बढ़ावा देने की अपील
डॉ. भारद्वाज ने धर्मशाला को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बताते हुए कहा कि यह जगह तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का निवास स्थान है और डल झील समेत कई अन्य आकर्षक स्थलों के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा, “धर्मशाला तक वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से न केवल क्षेत्र समृद्ध होगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।”
रेलवे लाइनों के विस्तार की मांग
कांगड़ा के सांसद ने पठानकोट-जोगिंदर नगर रेलवे लाइन को ब्रॉड गेज में परिवर्तित करने की मांग दोहराई। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा इस रेलवे लाइन के लिए फाइनल फिजिकल सर्वे के फैसले का स्वागत किया। इसके साथ ही, उन्होंने चंबा, डलहौजी और खजियार जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया।
चंबा के लिए विशेष अनुरोध
डॉ. भारद्वाज ने चंबा को पठानकोट से रेलवे लाइन के जरिए जोड़ने की मांग की। उन्होंने कहा कि चंबा की चौगान, रुमाल, और थाल जैसी विश्व प्रसिद्ध कला और संस्कृति को रेलवे से जोड़ने से यह क्षेत्र न केवल पर्यटन में वृद्धि करेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा।
सांसद ने रेलवे मंत्री की “कवच” ट्रेन चलाने की योजना की सराहना की और इसे यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। उन्होंने पिछले 10 वर्षों में रेलवे के विद्युतीकरण और अन्य विकास कार्यों के लिए रेलवे मंत्री को बधाई दी।
आर्थिक और रोजगार विकास की उम्मीद
डॉ. भारद्वाज ने रेलवे बोर्ड की बढ़ती भूमिका का स्वागत करते हुए इसे रोजगार सृजन के लिए एक सकारात्मक कदम बताया। उन्होंने क्षेत्र में रेलवे नेटवर्क के विस्तार से होने वाले लाभों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए इसे आगामी रेलवे बजट में प्राथमिकता देने का अनुरोध किया।
डॉ. राजीव भारद्वाज ने कांगड़ा क्षेत्र के लिए रेलवे नेटवर्क के विस्तार की अपनी मांगों को मजबूती से प्रस्तुत किया। उन्होंने इसे न केवल क्षेत्रीय विकास का माध्यम बताया, बल्कि धार्मिक और पर्यटन स्थलों को बेहतर कनेक्टिविटी देकर देश-विदेश के पर्यटकों के लिए कांगड़ा को अधिक सुलभ बनाने का महत्वपूर्ण कदम बताया।
आज सदन में देश में रेलवे में हुए परिवर्तनों व अपने संसदीय क्षेत्र में रेलवे सम्बन्धित मांगो पर अपनी बात रखी।
कांगड़ा चंबा के विभिन्न पर्यटक स्थलों तक रेल पहुंचाने एवं कांगड़ा में चलने वाली एकमात्र ट्रेन के ट्रैक को भी ब्राडगेज करने का आग्रह रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw जी से किया pic.twitter.com/vKspYCwpOQ
— Rajeev Bhardwaj (@DrRajeevBJP) December 4, 2024