डलहौज़ी हलचल (चंबा) : जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल में उपपायुक्त अपूर्व देवगन ने विभिन्न व्यवस्थाओं का सामान्य निरीक्षण किया। इस दौरान, उन्होंने बालिका और बाल छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं की जांच करके विद्यालय प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विद्यालय की मैस में उन्होंने विद्यार्थियों के साथ मिलकर दोपहर का भोजन किया। इस दौरान, उन्होंने विद्यार्थियों के भोजन में इस्तेमाल किया जाने वाला राशन स्टोर में जाकर देखा। इस दौरान, उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत की और उनकी परेशानियों को जाना।
विद्यालय प्रबंधन के साथ एक बैठक में उपपायुक्त ने विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में चर्चा की, साथ ही विद्यालय में उत्पन्न होने वाली समस्याओं को भी सुना । उपायुक्त ने समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया । इसके अलावा, उन्होंने स्कूल के खेल मैदान का भी निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि जवाहर नवोदय विद्यालय बालक-बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षण, भोजन, आवास और पाठ्य सामग्री प्रदान करता है।