skip to content

धर्मशाला के भागसु में नाले में बह गया पंजाब का युवक ,  वीडियो वायरल

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2
डलहौज़ी हलचल (धर्मशाला) : धर्मशाला में हुए एक हादसे में पंजाब के जालंधर से आये युवक की नाले में बह जाने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान पवन कुमार (32) पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी नजदीक राकेश टेंट हाउस जालंधर के रूप में हुई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही घटना के संदर्भ में केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई है। घटना का विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ है जिसमे कि युवक को नाले में बहते हुए देखा जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक, पवन अपने दोस्तों के साथ जालंधर से मैक्लोडगंज आया था। अमित कुमार निवासी जालंधर ने बताया कि वह और उसके चार दोस्त भागसूनाग वाटरफॉल के साथ नाले में नहा रहे थे। इस दौरान नाले में अचानक पानी बढ़ गया और पवन पानी के तेज बहाव में बह गया।

जिसके बाद युवक के दोस्तों ने इस बाबत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरफ कांगड़ा की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने युवक की तलाश शुरू की। जिसके बाद युवक का शव करीब 100 मीटर आगे बरामद किया गया। एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने खबर की पुष्टि की है।