skip to content

डलहौज़ी को हराकर नागाली ने किया बैडमिंटन ट्रॉफी पर कब्ज़ा

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2
डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : अंडर 19 भटियात 2 जोन की लड़कों की बैडमिंटन ट्रॉफी पर नगाली ने कब्जा किया।

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डलहौजी की टीम को सिंगल व डबल मुकाबले में सीधे सेटों में हराकर नगाली के खिलाडी विद्यार्थियों ने यह ट्रॉफी अपने नाम की और मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी के कर कमलों द्वारा पुरस्कार प्राप्त किया।

यह प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शेरपुर में हुई। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अरुण और अनूप का चयन ज़िला स्तर के लिए हुआ है।

प्रधानाचार्य जगजीत आज़ाद ने इस अवसर पर पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने इसका विशेष श्रेय DPE अविनेश टंडन के अथक प्रयास को  दिया है। उत्तम शास्त्री और संजय कुमार एस्कॉर्ट टीचर और सभी खिलाड़ियों को इसका श्रेय दिया है । सभी स्टाफ सदस्यों, विद्यालय प्रबंधन समिति, पंचायत पदाधिकारियों, अभिभावकों का भी सहयोग के लिए आभार जताया है।

इसके अलावा मार्च पास्ट की भी ट्रॉफी नगाली ने जीती है और कबड्डी में रनर अप की ट्रॉफी जीत कर कुल तीन ट्रॉफियां अपने नाम की हैं। कबड्डी के भी दो खिलाड़ियों का चयन ज़िला स्तर के लिए हुआ है। इस साल अंडर 14 लड़कों में भी नगाली बैडमिंटन और मार्च पास्ट का विजेता रहा है।