डलहौज़ी हलचल (धर्मशाला) – राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद (सीएससीए) का गठन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के सीएससीए प्रभारी प्रोफेसर मनोज कुमार की देखरेख में किया गया। उन्होंने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके कर्तव्यों और छात्र नेतृत्व की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
पदाधिकारियों का चयन
इस चुनाव में तृतीय वर्ष की छात्रा मीना को महाविद्यालय छात्र संघ का अध्यक्ष चुना गया, जबकि उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी तृतीय वर्ष की छात्रा दीक्षा देवी को सौंपी गई। इसके अलावा बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा आरती चौहान को सचिव और बीए प्रथम वर्ष की छात्रा रेखा देवी को संयुक्त सचिव के पद पर मनोनीत किया गया।
कक्षा प्रतिनिधि और अन्य पदाधिकारी
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कक्षा प्रतिनिधियों का भी चुनाव किया गया, जिसमें बीए प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष से क्रमशः प्रीति, ममता देवी और अंकिता भारद्वाज को चुना गया। खेल गतिविधियों के लिए तृतीय वर्ष के छात्र शुभम शर्मा और लड़कियों में से रीता देवी को चुना गया।
सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए बीए तृतीय वर्ष से नीलाक्षी देवी और रिंकी देवी को चुना गया। इन सभी चयनित विद्यार्थियों को छात्र संघ के विभिन्न पदों की जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
क्या कहते हैं प्राचार्य डॉ. युवराज सिंह
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. युवराज सिंह ने सभी चयनित पदाधिकारियों और छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार इस सत्र के लिए सीएससीए का गठन मनोनयन आधार पर किया गया है। महाविद्यालय के उन छात्रों को केंद्रीय छात्र परिषद में मनोनीत किया गया है, जिन्होंने शैक्षणिक, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
प्राचार्य महोदय ने सभी चयनित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर हाकम चंद, प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, और प्रोफेसर आशा मिश्रा भी उपस्थित रहे।