डलहौज़ी हलचल (ककीरा) भूषण गुरंग : भाजपा ने चंबा-काँगड़ा ससदीय क्षेत्र को सोशल मीडिया कार्यकारिणी सदस्य की घोषणा कर दी गई है। इस के साथ ही भटियात विधानसभा क्षेत्र से ककीरा जरई पंचायत के भेकड गाँव के रहने वाले अरुण कुमार को चम्बा-काँगड़ा ससदीय क्षेत्र का भाजपा सोशल मीडिया कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
अरुण कुमार ने भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जे पी नड्डा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ,नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यामंत्री जयराम ठाकुर और भटियात के पूर्व विधायक विक्रम सिंह जरियाल सहित जिला अध्यक्ष धीरज नरयाल औऱ जिला चम्बा-काँगड़ा संसदीय क्षेत्र के मीडिया प्रभारी एवम सयोजक हैप्पी कुमार का आभार जताया है।
अरुण कुमार ने कहा कि मै स्वयं को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ की मुझे इस काबिल समझा गया । उन्होंने कहा कि हाई कमान ने मुझे जो ये जिम्मेवारी दी है मै उसका निर्वहन में पूरी इमानदारी औऱ निष्ठा के साथ करूंगा।