skip to content

इंदौरा : अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने 51.16 ग्राम हेरोइन संग दबोचा

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (इंदौरा) : रविवार को पुलिस ने कांगड़ा जिला के उपमंडल इंदौरा में अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इन तस्करों से 51.16 ग्राम हेरोइन जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 लाख रुपये आंकी जा रही है बरामद की है। दोनों तस्कर जम्मू राज्य के कठुआ जिले में रहते हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये दोनों तस्कर इंदौरा के छन्नी से हैरोइन लेकर जम्मू की ओर जा रहे थे। इसकी गुप्त सूचना पहले ही पुलिस को प्राप्त हो गई थी । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उन्हें पठानकोट से पहले ही हिमाचल सीमा के अन्दर नाका लगा कर गिरफ्तार कर लिया।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया जानकारी देते हुए बताया की क्षेत्र में भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की तस्करी की सूचना पर पुलिस को जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका लगाने का आदेश दिया गया था । पुलिस ने नाका लगाकर वाहनों की जाँच शुरू कर दी जिस दौरान एक  मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों  ने नाका देखा तो यू-टर्न लेने लगे।  इस पर पुलिस ने शक होने पर दोनों को काबू किया और इनकी तलाशी के दौरान उनके पास 51.16 ग्राम हेरोइन मिली।

आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय मोहम्मद यूसुफ व 28 वर्षीय मोहम्मद मक्खन दोनों पुत्र गामी निवासी कीड़ियां, जिला कठुआ जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है। NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।