Shimla Winter Carnival 2023 : डलहौज़ी हलचल (शिमला): शिमला विंटर कार्निवल (Shimla Winter Carnival 2023) के पांचवे दिन जिला चम्बा, मण्डी, सिरमौर और शिमला के सांस्कृतिक दलों ने लोगों का मनोरंजन किया। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ लोक गायिका मनसा पंडित, स्वर साधना कला मंच शिमला, एनजेडसीसी पटियाला के भांगड़ा दल पंजाब और कालबेलिया नृत्य राजस्थान का भी लोगों ने खूब आनंद उठाया।
शिमला विंटर कार्निवल (Shimla Winter Carnival 2023) के पांचवे दिन भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा गेयटी थियेटर में शाम-ए-कव्वाली का आयोजन किया गया जिसमें रूहदारी कव्वाल ने अपनी कव्वालियों से लोगों का खूब मनोरंजन किया। शिमला विंटर कार्निवल में आज वॉइस ऑफ़ शिमला के चयनित प्रतिभागियों ने भी प्रस्तुति दी।