डलहौज़ी हलचल (चंबा) : चंबा के साहो में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब भतीजे को स्कूल छोड़ने जा रही चाची अर्पणा और उसका भतीजा मार्ग में पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आ गए। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में 26 वर्षीय अर्पणा, पत्नी प्यारो, निवासी गांव ओथल और उसका नौ वर्षीय भतीजा अक्षय, पुत्र चुन्नी लाल शामिल हैं। दोनों ग्राम पंचायत प्रौथा के गांव ओथल तहसील और जिला चंबा के निवासी थे। इस घटना के दौरान अर्पणा के पीठ पर बंधे तीन वर्षीय बेटे तरूण को हल्की चोटें आई हैं।
भूस्खलन के कारण घटना
घटना सुबह करीब पौने नौ बजे हुई। बरसात के मौसम में भूस्खलन और पत्थर गिरने के खतरे को देखते हुए अर्पणा अपने तीन वर्षीय बेटे को पीठ पर बांधकर अपने नौ वर्षीय भतीजे का हाथ पकड़कर स्कूल छोड़ने जा रही थी। जब वे डिवरू (धुला सपड़) नामक स्थान पर पहुंचे, तभी अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरकर उन दोनों पर आ गिरे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सहायता और पुलिस की कार्रवाई
घटना को देखकर वहां से गुजर रहे लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अर्पणा और उसके भतीजे अक्षय की मौत हो चुकी थी। तीन वर्षीय बच्चे को चोटें आई थीं, जिसे स्थानीय लोगों ने उठाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से घटना की जानकारी भी हासिल की और चिकित्सक की टीम को भी बुलाया गया।