Horoscope : आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया है, और वैदिक पंचांग के अनुसार दोपहर 12 बजकर 39 मिनट तक रहेगी। इसके बाद चतुर्थी तिथि होगी। वहीं आज रात 12 बजकर 18 मिनट तक चित्रा नक्षत्र रहेगा। साथ ही आज हरतालिका तीज, गौरी हब्बा, रूद्र सावर्णि मन्वादि, भद्रा, रवि और विडाल योग है। जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि (Aries Horoscope) :- आज का दिन मिला-जुली प्रतिक्रिया देने वाला है।कुछ नए मौके भी मिलेंगे,जो आपको आर्थिक लाभ कराएंगे।पिछले किये गये प्रयासों का फल आज मिलने वाला है।किसी भी समस्या पर घबराने की बजाय अपनों की सलाह लें।आपको पूरानी बातों को भूलकर आगे बढ़ने की जरूरत हैं।जीवनसाथी के साथ रिश्ते में और मधुरता बढ़ेगी।
वृषभ राशि (Taurus Horoscope) :- आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है।आज कोर्ट कचहरी में चल रहे मुकदमों का हल आपके पक्ष में आयेगा।राजीनीति से जुड़े लोगों को किसी सामाजिक समारोह में जाने का मौका मिलेगा।आपको अचानक धन लाभ होने वाला है। अगर आप कोई नयी जमीन खरीदना चाह रहे हैं तो पहले उसके बारे में ठीक से जानकारी कर लें।
मिथुन राशि (Gemini Horoscope) :- आज का दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है।किसी कार्य में पड़ोसियों का सहयोग मिलेगा।समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।सफलता में आ रही दिक्कते दूर होंगी।आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कार्यों को करने के लिए चुनेंगे,वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे।परिवार के सभी सदस्यों में आपसी सौहार्द बना रहेगा।लवमेट आज एक-दूसरों की भावनाओं को समझने की कोशिश करें,तो रिश्तों में मधुरता आयेगी।
कर्क राशि (Cancer Horoscope) :- भविष्य की योजनायें बनाने के लिये आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा।जो लोग मार्केटिंग के क्षेत्र से जुड़े हैं आज उन्हें काफी धनलाभ होने वाला है।जीवन में चल रही समस्याओं का समाधान निकलेगा।कार्यक्षेत्र में आज आपके सामने कुछ ऐसी परिस्थितियां सामने आयेंगी,जिससे आप थोड़ा उलझन में पड़ सकते हैं।
सिंह राशि (Leo Horoscope) :- आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है।महिलाएं आज रसोई घर में काम करते हुए थोड़ी सावधानी जरूर बरतें।आपमें सफलता और उच्चपद पाने की इच्छा जागृत होगी,जिससे आप और अधिक मेहनत करेंगे।जो लोग एक्टिंग के क्षेत्र से जुड़े हैं आज उन्हें कोई बड़ा ऑफर मिलेगा।हर प्रकार की बिजनेस डील में सफलता मिलेगी।
कन्या राशि (Virgo Horoscope) :- आज किस्मत आपके साथ रहेगी।आज समाज में आपकी एक अलग ही छवि निखर कर सामने आयेगी।ऑफिस में जो काम आपने किया है,उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें।बॉस आपको किसी जरूरी काम से दूसरे शहर की यात्रा पर भेज सकते हैं।आप कुछ ऐसे कार्यो को करने के लिये तैयार रहेंगे,जिन्हें करके आप प्रसन्न होंगे।
तुला राशि (Libra Horoscope) :- धन के मामले में परेशानी महसूस हो सकती है,इसलिए किसी भी प्रकार की असुविधा से बचकर चलें।आज के दिन नौकरी में आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी।आज आपको वाहन चलाने और बाहर जाने में भी सावधानी रखने की खास जरूरत है।किसी भी तरह की दुर्घटना की आशंका है।
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope) :- आज के दिन आप कोई पुराना कर्ज़ चुकाने में सफल होंगे वहीं पुराना फंसा पैसा मिलेगा।आज का दिन आपके लिए राजनीतिक क्षेत्र में सफलतादायक साबित हो सकता है,सक्रिय राजनीति में भाग लेने का योग बन रहा है।हालांकि आज किसी प्रतियोगिता में आपको शिकस्त का सामना करना पड़ सकता है।
धनु राशि (Sagittarius Horoscope) :- आर्थिक दृष्टिकोण से समय आपके लिए बहुत उचित नहीं है।इसलिए अपने खर्चों को नियंत्रित करने का प्रयास करें।सर्वप्रथम अपने कार्यों की सूची बना लें और जो फिर उनमें से अति महत्वपूर्ण कार्य ही पूर्ण करें।व्यापारी वर्ग यदि बड़े पैसे का लेन-देन कर रहे हैं तो लिखित रूप से इसे नोट भी कर लें।
मकर राशि (Capricorn Horoscope) :- आज के दिन आपको पारिवारिक सहयोग से धन लाभ प्राप्त होगा।आज का दिन मिश्रित फलकारक है।कुछ आवश्यक घरेलू सामान की खरीदारी करनी पड़ सकती है और आपको अपने पसंद की चीजें खरीदने को भी मिल सकती हैं।आपका व्यय अधिक हो सकता है।
कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope) :- आर्थिक तौर पर आपका समय अच्छा है।आज के दिन आपको भूमि संबंधित लाभ प्राप्त होगा।हो सकता है कि आज आपको परिवार के मामले में कोई बड़ा फैसला लेना पड़े।इसलिए ये ध्यान रखें कि किसी भी तरह की जल्दबाजी में कोई काम न करें।ज्यादा बेहतर होगा कि सोचकर ही कोई फैसला लें।
मीन राशि ( Pisces Horoscope) :- आज के दिन फालतू खर्च से बचें और थोड़े से पैसे बचाएं।अपने आसपास खुशनुमा माहौल बनाने का प्रयास करें।ऑफिस में किसी वजह से आपकी तनाव बढ़ सकता है।इस मामले में महिला सहकर्मी व अधिकारी आपका सहयोग कर सकते हैं।इसलिए यही बेहतर होगा कि आप सूझबूझ से काम करें।