डलहौजी हलचल (सोलन): भाजपा जिला अध्यक्ष रतन पाल ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे जनता को झूठी बयानबाजी के जरिए गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता पर भारी कर बोझ डाल दिया है, जिसका मकसद केवल अपने नेताओं और उनके सरकारी मित्रों के खर्चों को निकालना है। रतन पाल ने कहा कि कांग्रेस के नेता जब हिमाचल में होते हैं, तो कुछ और बातें करते हैं, लेकिन जैसे ही वे दिल्ली पहुंचते हैं, उनकी भाषा पूरी तरह से बदल जाती है।
खनन पर नए करों की आलोचना
रतन पाल ने सरकार की नई नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में खनन पट्टों पर अब मिल्क सेस और ईवी शुल्क लगाए जा रहे हैं, जिससे सभी वस्तुएं महंगी हो जाएंगी। प्रति टन खनन सामग्री पर 5 रुपये का ईवी शुल्क और 2 रुपये का मिल्क सेस लागू किया गया है। उन्होंने कहा, “क्या इससे महंगाई और नहीं बढ़ेगी?” यह नया शुल्क हिमाचल प्रदेश गौण खनिज रियायत और खनिज अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण नियमों के तहत लगाया गया है, जिससे खनन से जुड़ी गतिविधियों पर अतिरिक्त करों का बोझ पड़ेगा।
कांग्रेस पर कर नीति को लेकर तंज
रतन पाल ने कांग्रेस सरकार की कर नीतियों पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “हिमाचल में अब केवल हवा ऐसी चीज है जिस पर टैक्स नहीं लगाया गया है, बाकी हर चीज पर या तो नया टैक्स लगा दिया गया है या पुराने टैक्सों को बढ़ा दिया गया है।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार ने 25 रुपये प्रति टॉयलेट सीट का टैक्स लगाया था, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया। यह दर्शाता है कि सरकार केवल अपने हितों के बारे में सोचती है और जनता की भलाई की उन्हें कोई परवाह नहीं है।
राजमार्ग परियोजनाओं की सराहना
रतन पाल ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों की ओर भी ध्यान दिलाया और बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की अगुवाई में हिमाचल प्रदेश के सोलन और बिलासपुर जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग 205 पर कलार बाला गांव से नौनी चौक तक फोर लेन सड़क के निर्माण के लिए 1244.43 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा, “शायद कांग्रेस के नेता यह भी भूल गए हैं कि इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं से राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।”
रतन पाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे जनता के लिए कुछ करने के बजाय अपनी सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा जनता की भलाई के लिए काम कर रही है और राज्य के विकास को प्राथमिकता दे रही है।