डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : केंद्रीय विद्यालय संगठन के रीजनल स्पोर्ट्स मीट 2023 में केंद्रीय विद्यालय बनीखेत के विद्यार्थियों ने अपनी श्रेष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कुल 43 पदक जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। गुरुग्राम संभाग के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में केंद्रीय विद्यालय बनीखेत के 82 विद्यार्थी जिसमें 60 छात्र और 22 छात्राओं ने भाग लिया।
केंद्रीय विद्यालय संगठन के रीजनल स्पोर्ट्स मीट 2023 में केंद्रीय विद्यालय बनीखेत के विद्यार्थियों ने लड़कों के अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोंगिता में स्वर्ण पदक ,लड़कों की अंडर 17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक , लड़कों की अंदर 17 टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल, अंडर 19 टेबल टेनिस प्रतियोगिता में एक गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल, अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 गर्ल्स रॉप स्किपिंग में पांच पदक हासिल किये जिसमें दो गोल्ड दो सिल्वर और एक ब्राउंस मेडल शामिल है. इसके अतिरिक्त क्रिकेट में विद्यालय की 9 लड़कियों का चयन नेशनलस के लिए हुआ है।
विद्यार्थिओं की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय में ख़ुशी का माहोल है और इन विद्यार्थिओं के विद्यालय पहुँचने पर इनका हार पहना कर स्वागत किया गया। इस मोके पर विद्यालय की शारीरिक शिक्षक डॉ गीता मेहता ने बताया की केंद्रीय विद्यालय संगठन के रीजनल स्पोर्ट्स मीट 2023 में केंद्रीय विद्यालय बनीखेत के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय बनीखेत के 82 विद्यार्थी जिसमें 60 छात्र और 22 छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया और हर्ष का विषय है कि विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन के दम पर कुल 43 पदक जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।