डलहौजी हलचल (डलहौज़ी) – आयकर कार्यालय डलहौजी ने 4 अक्टूबर 2024 को केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में एक विशेष इनकम टैक्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधान आयकर आयुक्त चंडीगढ़, शालिनी भार्गव कौशल ने किया, जिन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण भी किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में आयकर के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें सही टैक्स कल्चर की जानकारी देना था।

कार्यक्रम का उद्देश्य
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अधिकारियों में अपर आयकर आयुक्त रेंज शिमला, राजा घोष, इनकम टैक्स ऑफिसर विनीत कुमार, इंस्पेक्टर अतुल, टैक्स असिस्टेंट राजेश शर्मा, शोभित चावला, पंकज कुमार, और राजीव टंडन शामिल थे। शालिनी भार्गव कौशल ने विद्यार्थियों को आयकर की महत्वता और इसकी प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए समय पर आयकर का भुगतान करना आवश्यक है।

विद्यार्थियों के साथ संवाद
कार्यक्रम के दौरान, प्रधान आयकर आयुक्त ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों का उत्तर देते हुए कहा कि यह जागरूकता कार्यक्रम उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद करेगा। इसके बाद, सभी उपस्थित अधिकारियों ने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण किया और विद्यार्थियों के साथ स्वच्छता शपथ ली।
पौधारोपण अभियान
इस मौके पर शालिनी भार्गव कौशल ने प्रधानमंत्री के “एक पेड़ मां के नाम” और “स्वच्छता अभियान” की सराहना की, यह कहते हुए कि इन अभियानों को पूरे वर्ष जारी रखा जाना चाहिए। उन्होंने इस बात का भी आश्वासन दिया कि वे अपने आधिकारिक दौरे पर हमेशा इन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगे, जिससे समाज में सकारात्मक जागरूकता फैलेगी।

आयकर विभाग की पहल
विभाग ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम पहले भी आयोजित किए जाते रहे हैं और भविष्य में भी चंबा और हिमाचल के विभिन्न जिलों के स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए जारी रहेंगे।
इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय बनीखेत के प्रधानाचार्य कर्मजीत कौर और अन्य अध्यापकों ने आयकर विभाग का आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि आयकर विभाग की यह पहल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ा रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच विकसित होगी, जो उन्हें भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद करेगा।
आयकर कार्यालय डलहौजी की तरफ से यह भी ज्ञात हुआ कि प्रधान आयकर आयुक्त एवं अपर आयकर आयुक्त पिछले कुछ दिनों से हिमाचल राज्य के आधिकारिक दौरे पर चले हुए हैं जिसमें उन्होंने राज्य के विभिन्न आयकर कार्यालयों में जाकर वहां की कार्य प्रणाली का निरीक्षण किया है और साथ ही साथ प्रधानमंत्री द्वारा शुरू कर गए अभियान “एक पेड़ मां के नाम” एवं “स्वच्छता अभियान 2024” के अंतर्गत हिमाचल के विभिन्न जगहों पर जाकर अभियान चलाए हैं, जिसमें उन्होंने विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण भी किया एवं जगह- जगह जाकर आयकर कार्यालय द्वारा आयोजित सफाई अभियानों में भी भाग लिया है ।
विनीत कुमार इनकम टैक्स ऑफिसर, डलहौजी, ने बताया की अपने इस आधिकारिक दौरे प्रधान आयकर आयुक्त मैडम एवं अपर आयकर आयुक्त सर ने होटल एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव मेंबर्स के साथ भी मीटिंग करी और उनसे उनके विचार लिए जिसमें होटल एसोसिएशन की तरफ से मनोज चड्ढा चीफ पैटर्न, करण मांगा और राहुल उपमन्यु- वाइस प्रेसिडेंट अमित गंडोत्रा – जॉइंट सेक्रेटरी, शमशेर महाजन – प्रेस सैक्रेटरी, गौरव खन्ना – एडवाइजर लक्षित सोनी ,शिवम भंडारी और शौर्य पुरी एग्जीक्यूटिव मेंबर्स उपस्थित रहे ।
कुल मिलाकर, यह कार्यक्रम समाज में आयकर के प्रति जागरूकता फैलाने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
