Kalash Yatra : डलहौज़ी हलचल (चंबा) भूषण गुरंग : 25 दिसम्बर को नूरपुर मण्डल में श्री राम कलश शोभा यात्रा (Kalash Yatra) धूमधाम से आयोजित की गई । इस के बाद इस कलश यात्रा (Kalash Yatra) को ककीरा के स्थानीय पंडित राम प्रसाद शर्मा के घर ककीरा में विराजमान किया गया ।
इस उत्सव में लगभग 400 श्रद्धालु उपस्थित हुए। सभी के लिए प्रसाद व्यवस्था किया गया। बुधवार को श्री राम कलश शिशिर राणा के निवास स्थान गैरी गांव में रखा गया। जहाँ लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। यहाँ पर लोग भगवान राम के भजनों पर खूब झूमे । शनिबार को कालूगंज के शिव नागेश्वर धाम मंदिर में राम कलश धाम विराजमान होंगे ।
इस शोभायात्रा को सफल करने के लिए गान के स्थानीय जन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। श्री राम कलश शोभायात्रा 21 जनवरी को हरिगिरी संन्यास आश्रम से आरम्भ होकर ककीरा कालूगंज बकलोह ,घटासनी,चिलामा,कुमलाड़ी से होता हुआ हरि गिरी आश्रम में राम कलश को रखा जायेगा।
नवीन गुरुंग एवम समस्त जनों के अथक प्रयास से शोभायात्रा निकाला जाएगा औऱ भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा। 22 जनवरी को हरिगिरि आश्रम में राम कलश की प्राण प्रतिष्टा समारोह का आयोजन सुबह 11 बजे से ट्रस्ट के लोगो की अगुवाई में किया जायेगा ।उसके बाद सभी लोगो के लिए भंडारे का आयोजन किया जायेगा।