डलहौज़ी हलचल (चुवाड़ी) भूषण गुरंग 6 अक्टूबर 2024: भारत विकास परिषद बकलोह / ककीरा शाखा ने हिमालयन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी में एक भव्य शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप मण्डल दण्डाधिकारी (नागरिक) भटियात, पारस अग्रवाल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर हिमालयन पब्लिक स्कूल के निदेशक, दिनेश शर्मा ने भी भाग लिया। इस अवसर पर प्रांतीय पर्यवेक्षक, मनोहर सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की अध्यक्षता बकलोह/ककीरा शाखा के उपाध्यक्ष (सेवा) जोगिन्द्र कुमार गुप्ता ने की। प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि पारस अग्रवाल ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष ज्योति प्रज्वलन करके किया। इसके बाद, हिमालयन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” का सुरीला गायन किया।
उद्देश्य और प्रेरणा
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के उत्तर क्षेत्र-1 के क्षेत्रीय सचिव संस्कार अरुण कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि भारत विकास परिषद् हर वर्ष शाखा स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक इस प्रतियोगिता का आयोजन करता है, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करना है।
मुख्यातिथि ने भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे सेवा एवं संस्कार कार्यों की सराहना की और उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया कि वे इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लें।
प्रतियोगिता के परिणाम
प्रतियोगिता के परिणामों के अनुसार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि हिमालयन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी की टीम ने द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम का संचालन
कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव राजिंद्र कुमार ने किया। इस आयोजन में प्रांतीय वित्त सचिव अनिल कुमार गुरुंग, शाखा कोषाध्यक्ष राजेश साही, विक्रम राणा, रमेश कुमार, तनिश मेहता, कीर्ति शर्मा, कमलेश ठाकुर, सरोज थापा, भविष्का थापा, भीम सिंह गुरुंग, प्रतिभा, प्रीति गुरुंग, इंदु गुप्ता एवं विपिन मेहता सहित कई सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।