skip to content

डलहौज़ी में 5 नवम्बर को आयोजित होगा रेड क्रॉस मेला

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) :  कोविड काल के कारण एक लम्बे अंतराल तक डलहौजी में रेड क्रॉस मेले का आयोजन नहीं हो पाया, लेकिन इस वर्ष इस मेले के आयोजन को लेकर आज डलहौजी के उपमंडलाधिकारी कार्यलय में एसडीएम अनिल भारद्वाज की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया और बैठक के बाद ये जानकारी सामने आई की इस वर्ष  नवम्बर माह में डलहौज़ी में रेड क्रॉस  मेले का आयोजन किया जायेगा ।  रेड क्रॉस मेले के आयोजन की तिथि 5 नवम्बर तय की गई है ।  

जानकारी देते हुए एसडीएम डलहौजी  अनिल भारद्वाज ने बताया की कोविड के बाद हालत अब समान्य  हो चुके हैं और 5 नवम्बर को डलहौज़ी  में रेड क्रॉस मेले का आयोजन किया जायेगा । उन्होंने आशा जाहिर की कि इस मेले के आयोजन के लिए स्थानीय शिक्षण संस्थानों और साथ लगती पंचायतों का सहयोग उन्हें मिलेगा ।  उन्होंने कहा की मेले में स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान  शिविर  का आयोजन रेड क्रॉस  के सोजन्य से  किया जाएगा।