Rituraj Singh Death: डलहौज़ी हलचल (Solan) : अनुपमा फेम अभिनेता ऋतुराज अब हमारे बीच नहीं रहे। 59 वर्ष की उम्र में उनका हार्ट अटैक से दुखद देहांत हो गया है । ऋतुराज के अचानक जाने से फ़िल्मी जगत सदमे में है ।
खबरों के अनुसार, अभिनेता ऋतुराज (Rituraj Singh) को पैनक्रिएटिक बीमारी का इलाज करवाने के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। वह वहां से लौटते समय उन्हें सीने में दर्द हुआ और उनकी मौत हो गई । अभिनेता ऋतुराज के निधन की खबर ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को गहरा आघात दिया है। उनके निधन से सभी दुखी हैं।
बता दें कि ऋतुराज( Rituraj Singh) टीवी के कई शोज में नजर आ चुके हैं। न सिर्फ टीवी बल्कि वह कई हिट फिल्मोंमें भी उन्होंने अपने अभिनय का जादू बिखेरा है । बता दें कि ऋतुराज (Rituraj Singh) ने 12 सालों तक बैरी जाॅन के थिएटर एक्शन ग्रुप के साथ दिल्ली में थिएटर किया था। थिएटर के दौरान ही ऋतुराज के सिंह की शाहरुख़ खान के साथ गहरी दोस्ती हो गई थी। कहा जाता है कि ऋतुराज वहां शाहरुख़ से पहले आये थे। ऋतुराज वहां शाहरुख के सीनियर थे। दोनों के एक साथ कई प्ले भी किया और इस दौरान एक-दूसरे से काफी कुछ सीखा।
इसके बाद एक्टर ने टीवी गेम शो ‘तोल मोल के बोल’ में बतौर होस्ट अपना करियर शुरू किया। इस शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके बाद वह ‘अपनी बात’, ‘ज्योति’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शपथ’ , ‘वॉरियर हाई’, ‘आहट अदालत’, ‘दीया और बाती हम’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे कई टीवी शोज में अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आए। हालांकि उन्हें ज्यादा पॉपुलैरिटी कलर्स टीवी के धारावाहिक ‘लाडो 2’ के बलवंत चौधरी से मिली थी।वहीं टीवी शोज के अलावा ऋतुराज सिंह ने कई फिल्मों में भी काम किया।
ऋतुराज( Rituraj Singh) ने ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ (2017) में काम किया था। इस फिल्म में वह वरुण के पापा के रोल में नजर आए थे। इस फिल्म के अलावा ऋतुराज सिंह ‘वश- पॉस्स्ड बाय द ऑब्सेस्ड’ और ‘थुनिवु’ (2023) जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रहे। उनकी आखिरी फिल्म ‘यारियां 2’ थी।इतना ही नहीं ऋतुराज सिंह कई वेब सीरीज का भी हिस्सा रहे हैं।
उन्होंने ‘द टेस्ट केस’, ‘अभय’,’हे प्रभु’, ‘क्रिमिनल’, ‘बंदिश बैंडिट्स’, ‘नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड’ और ‘मेड इन हेवन सीजन 2’ शामिल हैं। ओटीटी पर आखिरी बार एक्टर रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडिया पुलिस फोर्स’ में नजर आए थे। वहीं इन दिनों ऋतुराज( Rituraj Singh) टीवी शो ‘अनुपमा’ में नजर आ रहे थे। एक्टर के किरदार का नाम यशदीप था और उन्हें अमेरिका में एक होटल मालिक के रूप में दिखाया जा रहा था। शो में आए पांच साल के लीप के बाद उनकी एंट्री हुई थी।