skip to content

शिक्षक दिवस पर ककीरा स्कूल में होनहार बच्चों को वितरित की छात्रवृति

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (ककीरा) भूषण गुरंग  : शिक्षक दिवस पर मंगलवार को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा में प्रधानाचार्य मीनू चोपड़ा की अगुआई में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शास्त्री जगदीश चंद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

कार्यक्रम में क्षेत्र के समस्त सेवानिवृत्त अध्यापकों व शिक्षा विभाग से अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया था। मुख्यातिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य मीनू चोपड़ा की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद अतिथि सभी सेवानिवृत्त अध्यापकों और अन्य कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद होनहार बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। स्वर्गीय भोपाल की पत्नी रतना थापा की ओर से आठवीं, 10वीं व 12वीं कक्षा की दो छात्राओं को भोपाल थापा मेमोरियल छात्रवृत्ति के तहत मेडल व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा सातवीं, नौवीं और 11वीं में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को भी नकद पुरस्कार दिए गए। कन्या पाठशाला के छठी से आठवीं तक प्रथम स्थान पर आने वाली छात्राओं और गरीब परिवार से संबंध रखने वाली छात्राओं को भी स्वर्गीय गरिमा थापा मेमोरियल छात्रवृत्ति से नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं, संचिता महाजन मेमोरियल छात्रवृत्ति के रूप में उनके पिता रवि महाजन की ओर से स्थानीय कन्या माध्यमिक पाठशाला के छठी कक्षा में प्रथम आने वाली छात्रा को राशि देकर सम्मानित किया गया।

स्वर्गीय रजनीश शर्मा मेमोरियल छात्रवृत्ति के रूप में उनके पति तिलक राज शर्मा सेवानिवृत्त भाषा अध्यापक की ओर से 10वीं और 12वीं के हिंदी में प्रथम आने वाले छात्रों को नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ओपी चोपड़ा, ललित मोहन, शशि घले, पम्मी, मनप्रीत कौर के अलावा कई अन्य लोग मौजूद रहे।