skip to content

देवभूमि हिमाचल शर्मसार : सिविल अस्पताल भवारना के शौचालय में मृत मिली नवजात बच्ची

Dalhousie Hulchul
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

डलहौज़ी हलचल (भवारना) : सिविल अस्पताल भवारना के बैठक हाल में बने शौचालय की सीट के वाटर टैंक (सिस्टन) में एक नवजात बच्ची मृत मिली है। बच्ची के जन्म का अंदाजा एक या दो दिन का लगाया जा रहा है । भवारना पुलिस थाना प्रभारी ने टीम के साथ मौके का मुआयना कर छानबीन शुरू कर दी है व अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मंगलवार को सिविल अस्पताल भवारना में तैनात महिला रोग चिकित्सक की आगे की पढ़ाई के लिए डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में जाने के लिए विदाई पार्टी रखी थी। अस्पताल के अतिरिक्त भवन की सबसे ऊपर वाली मंजिल में पार्टी का प्रबंधन करने में जुटे चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को वहां बदबू आई। इस दौरान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मंजीत ने हाल में ही बने शौचालय की सीट के साथ लगी टंकी (सिस्टन) के ढक्कन को खोलकर देखा तो उसमें नवजात मृत बच्ची मिली। कर्मचारी ने इसकी सूचना बीएमओ को दी और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। चिकित्सकों की प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि नवजात बच्ची एक या दो दिन पहले ही जन्मी थी। बड़ा सवाल है कि बच्ची को अस्पताल के मीटिंग हाल के शौचालय में कौन रख गया। मीटिंग हाल के नीचे वाली मंजिल में दाखिल होने वाले मरीजों को रखा जाता है, जबकि उससे नीचे वाले हाल में चिकित्सक ड्यूटी रूम के अलावा अल्ट्रासाउंड कक्ष हैं। अस्पताल की सबसे ऊपरी मंजिल में हाल को मीटिंग के समय ही इस्तेमाल किया जाता है जबकि बाकी दोनों मंजिलों में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। अब प्रश्न यह उठता है कि दोनों मंजिलों में तो लगातार आवाजाही रहती है और तीसरी मंजिल में कोई नहीं जाता है। ऐसे में अस्पताल की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं।

हैरानी की बात यह है अस्पताल में पिछले काफी समय से गर्भवती महिलाओं की प्रसूति नहीं करवाई जाती है। हालांकि यहां गायनी की चिकित्सक होने के बावजूद महिलाओं का नियमित चेकअप तो किया जाता है लेकिन सुविधाओं के अभाव का हवाला देकर प्रसूति नहीं करवाई जाती है। ऐसे में क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को सिविल अस्पताल पालमपुर जाना पड़ता है।ऐसे में प्रसूति सुविधा न होने के बावजूद नवजात का मिलना संदेहास्पद है।

उधर पुलिस थाना प्रभारी भवारना केहर सिंह ने कहा की पुलिस ने मृत नवजात को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम करवाकर छानबीन की जाएगी। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जाएगी।

वहीँ डा. नवीन राणा, बीएमओ भवारना  ने बताया की सिविल अस्पताल भवारना के अतिरिक्त भवन के मीटिंग हाल में बने शौचालय की सीट के सिस्टन के अंदर नवजात बच्ची मृत मिली है। इसकी सूचना पुलिस को दें दी है।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।