डलहौज़ी हलचल (नाहन)कपिल शर्मा : जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जरवा जुनेली की ड्राइंग टीचर प्रेमलता शर्मा ने अपने दृढ़ संकल्प और कठिन परिश्रम से UGC NET परीक्षा पास कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रेमलता शर्मा न केवल अपने शिक्षण कार्य में समर्पित हैं, बल्कि वह दो बच्चों की परवरिश और घर के खेती-बाड़ी के कामों में भी सक्रिय रूप से हिस्सा लेती हैं।
दुर्गम क्षेत्र की महिला होते हुए भी उन्होंने घरेलू जिम्मेदारियों को निभाते हुए शिक्षा में अपनी लगन बनाए रखी और कठिनाइयों का सामना करते हुए इस मुकाम तक पहुंचीं। उन्होंने बताया कि इस सफलता के पीछे उनके कुल देवी-देवताओं का आशीर्वाद, परिवार और विशेष रूप से उनके ससुराल और पति का सहयोग रहा है।
प्रेमलता शर्मा ने अपनी इस सफलता को समर्पित करते हुए कहा, “मंजिल उनको मिलती है जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।” उनके इस प्रेरणादायक सफर ने यह साबित किया कि कड़ी मेहनत और लगन से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य, स्टाफ, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान, महिला मंडल और नवयुवक मंडल ने भी प्रेमलता शर्मा को UGC NET उत्तीर्ण करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
इस उपलब्धि ने शिलाई क्षेत्र में न केवल गर्व की भावना उत्पन्न की है, बल्कि यह अन्य महिलाओं और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी है।