Una News  :  रावमापा अजौली में खंड स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित

Dalhousie Hulchul
Una
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

Una News  : डलहौज़ी हलचल  (Una):  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत समेकित बाल विकास परियोजना ऊना (Una) के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजौली में मासिक धर्म स्वच्छता तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत खंड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह दयाल ने की।

इस दौरान उन्होंने बच्चों को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जानकारी दी तथा बच्चियों को उनके खाने-पीने और महामारी के दिनों में किस चीज का ध्यान रखना चाहिए उसके बारे में अवगत करवाया। उन्होंने पोषण के ऊपर जोर देते हुए बच्चों को समझाया कि अगर हमारा खान-पान सही रहेगा तो बच्चों में एनीमिया की कमी दूर होगी।

Una
Una

बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप दयाल ने कहा कि सुदृढ़ नींव के लिए उचित पोषण आवश्यक होता है। कुपोषण मुक्त भारत की परिकल्पना साकार करने के लिए सभी तक उचित पोषण पहुंचाना आवश्यक है। इस दिशा में महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूमिका अहम है। पोषण अभियान का मूल उद्देश्य किशोर, किशोरी, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को निर्धारित पोषण के विषय में जागरूक बनाना तथा उन्हें उचित पोषण उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बच्चों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा लड़कियों को अच्छा स्पर्श और बुरा स्पर्श के बारे में जानकारी दी।

Una
Una

उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों की सफलता के लिए जहां जन-जन का सहयोग आवश्यक है वहीं जनप्रतिनिधियों, स्कूल प्रबंधन समितियों,  सरकारी विभागों, सामाजिक संगठनों तथा समस्त सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की समावेशी भागीदारी अपेक्षित है।

स्कूल के प्रधानाचार्य कंचन वाला ने भी बच्चों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में जानकारी दी। जागरूकता शिविर में बच्चों के लिए चित्रकला  प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शालिनी कक्षा नौवीं, दूसरा स्थान निहारिका कक्षा आठवीं तथा तीसरा तन्वी कक्षा नौवीं ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सन्मानित किया गया।

Una
Una

 इस अवसर पर शिविर में आयुर्वेदिक विभाग से डॉ निशा ठाकुर, पर्यवेक्षक मीनू वाला, संतोष कुमारी, कुलवीर कौर, नरेश देवी, नानकी देवी, पोषण ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गुरमुख सिंह, स्कूल के अध्यापक सुनील मेहता व अध्यापिका नीलम चब्बा, वार्ड पंच मधु बाला तथा रीटा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य उपस्थित रहे।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।