Sona Dey’s viral video : सोशल मीडिया पर इन दिनों सोना डे तेजी से चर्चा में हैं। हालांकि, उनके वायरल होने की वजह कोई डांस वीडियो या रील नहीं, बल्कि एक कथित एमएमएस वीडियो (MMS Video) है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर सोना डे उस समय विवादों में आ गईं, जब उनका एक कथित एमएमएस (alleged MMS) वीडियो वायरल होने लगा। इस वीडियो में सोना को कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है। हालांकि, सोना डे ने इस वीडियो को पूरी तरह से फेक (Fake Video) करार दिया है और दावा किया है कि वीडियो में दिखने वाली महिला वह नहीं हैं। आइए जानते हैं, सोना डे आखिर कौन हैं और क्या करती हैं? (Who is Sona Dey)
सोना डे का परिचय (Introduction of Sona Dey)
सोना डे एक लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer) और यूट्यूबर हैं, जिनके इंस्टाग्राम (Instagram) पर लाखों फॉलोअर्स हैं और उनके यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) पर 2.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। सोना अपने यूट्यूब चैनल पर लगातार डांस वीडियो और व्लॉग अपलोड करती रहती हैं। इन दिनों सोना डे को इंटरनेट पर काफी सर्च (Search) किया जा रहा है क्योंकि उनका कथित एमएमएस वीडियो (MMS Video) इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
ये भी देखें :प्रदेश सरकार हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पित – कुलदीप सिंह पठानिया
सोना डे का बयान (Sona Dey’s Statement)
अपने कथित वायरल वीडियो पर सोना डे ने कहा, “यह मैं नहीं हूं और यह वीडियो केवल मुझे बदनाम करने के लिए बनाया जा रहा है। यह सिर्फ एक एडिट किया गया वीडियो (Edited Video) है।” सोना ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से एक वीडियो जारी कर कहा कि यह वीडियो उनका नहीं है और वीडियो में दिख रही महिला बांग्लादेशी है और उनके नाम पर उस वीडियो को फैलाकर उन्हें बदनाम किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर उठे सवाल (Questions Raised on Social Media)
सोशल मीडिया पर वीडियो लीक होने के बाद से ही यूजर्स के बीच कई सवाल उठने लगे। कई लोगों ने कमेंट करते हुए पूछा, ‘यह वाकई सोना डे की हरकत थी? या यह एआई (AI) से बनाया गया कोई डिजिटल हेरफेर (Digital Manipulation) है?’ वीडियो को लेकर कई लोगों के मन में कई सवाल उठे और अटकलें लगाई जाने लगीं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा, ‘क्या यह कोई डीपफेक वीडियो (Deepfake Video) है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सोना डे का यह वीडियो वायरल होना इस बात की तरफ इशारा करता है कि सोशल मीडिया पर आसानी से किसी को भी बदनाम किया जा सकता है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘सोना डे के साथ यह गलत हुआ है।’