skip to content
×

शिवा कॉलोनी पातलियों में मंदिर निर्माण का कार्य हुआ शुरू

Published On:

डलहौज़ी हलचल (पांवटा साहिब) डॉ. प्रखर गुप्ता  : आज  महाअष्टमी  के पावन मौके  पर शिवा कॉलोनी पातलियों में मंदिर निर्माण का कार्य का  शुभारंभ  किया गया ।

मंदिर निर्माण के लिए विनय गोयल एवं उनके बड़े भाई अचल गोयल ने एक बिस्वा जमीन दान दी महाष्टमी के मौके पर विधि विधान से पंडित जी द्वारा मंदिर की आधारशिला रखी गई एवं  हवन पूजन कर भजन कीर्तन  किया गया ।  इस मौके पर  शिवा कॉलोनी के सदस्यों ने विनय गोयल का धन्यवाद  किया एवं मंदिर निर्माण में दानी सज्जनों से दान करने की अपील की।

इस मौके पर कालोनी  के वरिष्ठ सदस्य पी डी पांडे  ने कहा कि हमें हिंदुत्व का बखान करना चाहिए एवं अपने बच्चों को शुरुआत से ही अपने धर्म के बारे में ज्ञान देना चाहिए ।  इस मौके पर कमेटी के सदस्य डॉ प्रखर गुप्ता ने कहा कि  हर किसी को अपने धर्म का आदर करना चाहिए एवं धर्म के  कार्यों में हमेशा अग्रणीय रहना चाहिए ।

इस मौके पर कॉलोनी  के अन्य सदस्यों ने भी सभी दानी सज्जनों से अपील करी है की  वह इस मंदिर निर्माण में अपना-अपना सहयोग दें जिससे  शीघ्र अतिशीघ्र मंदिर का निर्माण संपन्न किया जा सके ।   इस मौके पर विद्या लाल, धर्मेंद्र सिंह गुड्डू,  कृष्ण वर्मा,  आरसी शर्मा,  राजकुमार,  विनोद,  सतीश,  प्रदीप,  मनोज साहू,  तपन साहू,  हरिओम,  रितुरंजन,  मिश्रीलाल,  परेरा आदि सदस्य मौजूद रहे।