skip to content

भलेई कॉलेज के दस विद्यार्थिओं ने छोड़ा कॉलेज, और भी कर रहे तैयारी

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (चंबा) : भलेई क्षेत्र के विद्यार्थियों को छह साल पहले कॉलेज से मिली सौगात अब अभिशाप बनती जा रही है। कारण है शिक्षकों की कमी , जिसके चलते इस कॉलेज को दस विद्यार्थी छोड़ चुके हैं। विद्यार्थी अब चंबा और बनीखेत कॉलेज की तरफ अपना रुख  कर रहे हैं। यह हैरान करने वाली बात है कि सरकार ने कॉलेज को खोला है लेकिन पूरे स्टाफ की यहाँ पर नियुक्ति नहीं की है। कॉलेज सिर्फ दो प्राध्यापकों के सहारे चलाया जा रहा है। यहां तैनात अंग्रेजी प्राध्यापक को भी एक महीने पहले दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। कॉलेज की पढ़ाई व्यवस्था इस तरह पटरी से उतर चुकी है की अब इस कॉलेज में अब सिर्फ सत्तर विद्यार्थी रह गए हैं।

गौरतलब है कि 2017 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने भलेई में कॉलेज की स्थापना की थी, लेकिन आज तक इसमें पर्याप्त कर्मचारी नहीं है। विद्यार्थियों को इससे काफी परेशानी हो रही है। भाजपा की पांच साल की सरकार ने भी इस कॉलेज की और कोई भी ध्यान नहीं दिया । भलेई कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य सरदारी सिंह ने बताया कि स्टाफ की कमी के कारण दस विद्यार्थियों ने कॉलेज छोड़ दिया है। उनका कहना था कि उच्चाधिकारियों को रिक्त पदों के बारे में सूचित किया गया है। पूर्व विधायक आशा कुमारी ने कहा कि यह मुद्दा विचाराधीन है। कॉलेज में जल्द ही शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे।

डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ड़ीएस ठाकुर  ने कहा कि राज्य सरकार को इस बारे अवगत करवाया जायेगा और इस मामले को  विधानसभा में भी उठाया जाएगा।