डलहौज़ी हलचल (चंबा): 12 अक्टूवर से 2 या 3 दिन तक पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल चम्बा में सिटी SCAN और MRI टेस्ट नही होगें। बताते चले की सिटी SCAN और MRI मशीनों में अर्थिंग और सर्विसिंग की वजह से ये TEST नहीं हो पाएंगे ।
पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल चंबा प्रबंधन ने इसके लिए खेद जताया है। जानकारी देते हुए चंबा पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के मेडिसन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉक्टर पंकज गुप्ता ने बताया कि सिटी स्कैन और एमआरआई मशीनों में अर्थिंग और रूटीन सर्विसिंग की वजह से ये टेस्ट नहीं होंगे।