डलहौज़ी हलचल (चंबा) साहिल शर्मा : हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला की ग्राम पंचायत झुलाड़ा के एक छोटे से गांव रेटा की एक सामान्य परिवार से संबंध रखने वाली उड़नपरी सीमा ने एक बार फिर राष्ट्र स्तर पर चम्बा का नाम रोशन किया है ।
11 से 15 अक्तूबर तक बैंगलोर कर्नाटका के श्री कंटीरावा आउटडॉर स्टेडियम में आयोजित 62वीं राष्ट्रीय ऑपन एथलैटिक्स चैंपियनशिप 2023 की प्रतियोगिता में 10 हजार मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है । बताते चलें कि इससे पहले भी सीमा कई राष्ट्रीय,व अंतर्राष्ट्रीय पदक हासिल कर चुकी है । सीमा वर्तमान में राष्ट्रीय एथलैटिक्स शिविर बैंगलुरु में प्रशिक्षण ले रही है । इसका लक्ष्य है 2024 के पैरिस ओलम्पिक, आगे की तैयारी के लिए वह नवबंर के बाद भारतीय एथलैटिक्स महासंघ द्वारा आयोजित विदेशी शिविर में जा रही है ।
इस सब के लिये सीमा ने अपने प्रशिक्षकों और साई, एनसीओई भोपाल के अन्य खेल स्टाफ और उसके नियोक्ता बैंक ऑफ इण्डिया को हमेशा हर संभव तरीके से समर्थन और सहयोग हेतू धन्यवाद किया । सीमा ने कहा मेरी मां मेरी शक्ति हैं जिनके आशिर्वाद से आज यहां तक पहुंची हूं ।