डलहौज़ी हलचल (कुल्लू) : जिला कुल्लू के आनी क्षेत्र में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 25 लोग घायल हो गए, जबकि बस चालक दीना नाथ की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा करसोग-आनी रूट पर चलने वाली एनपीटी निजी बस के श्वाड़ निगान मार्ग पर शकेलड के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने से हुआ।
सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे आनी की ओर आ रही यह बस अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के समय बस में लगभग 25 यात्री सवार थे। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए, जिससे दुर्घटना की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
राहत व बचाव कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को तुरंत निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।