डलहौज़ी हलचल (ऊना) : गुरुवार देर रात ऊना के गगरेट क्षेत्र में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के सीआईडी एडीशनल एसपी रजिंदर जसवाल की अगुवाई में पुलिस टीम ने एक गाड़ी से भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद किए । इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कैप्सूल की गिनती करने पर इनकी कुल संख्या लगभग 28560 पाई गई है।
पकड़े गए दो आरोपियों की पहचान मान सिंह, गाड़ी चालक, वार्ड-6 गगरेट तहसील घनारी ऊना, और महशु उर्फ हिमांशु, बरनडा तहसील नूरपुर कांगड़ा के रूप में हुई। पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी इतनी बड़ी मात्रा में नशीले कैप्सूल लेकर कहां से आए और कहां जा रहे थे।
इस विशेष मुहिम के तहत एएनटीएफ ने पंजाब के नंगल से इस ट्रांसपोर्ट की गाड़ी का पीछा कर रंगे हाथ पकड़ने के लिए तब तक इंतजार किया जब तक गगरेट में माल उतारने के लिए व इस नशे की खेप की कंसाइनमैंट को कोई लेने नहीं आया और जैसे ही वह माल दूसरी गाड़ी में ले जाने के लिए डाला तो टास्क फोर्स ने गाड़ी को रोककर तलाशी ली जिसमें बड़ी मात्रा में प्रोक्सिवन स्पास नामक दवा निकली जोकि पूरी तरह से प्रतिबंधित है जिसकी कीमत बाजार में लाखों रुपए में आंकी जा रही है।
एंटी नारकोटिक्स टीम जिसमे एएसआई करतार सिंह, एचसी पुनीत, एचसी रॉकी कुमार ,एचएचसी महोम्मद असलम, एचएचसी मनोहर, एलएचएचसी अरुणा कुमारी, एचएचसी संजय कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार शामिल थे ने इस विशेष ऑप्रेशन को गुप्त तरीके से अंजाम दिया ।
पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने ND&PS Act की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना गगरेट में मामला दर्ज कर लिया है ।