डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : आज महान अभियंता भारत रत्न मोक्ष गुंडम विश्वे श्वाराया जी की जयंती को लो. नि. विभाग सप्तम वृत डलहौज़ी मे मनाया गया जिसमे अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की और उन्होंने ने सभी लोगों को मोक्ष गुंडम विश्वे शवर्या जी के कदम चिन्हो पर चलते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
बनीखेत विश्राम गृह मे लो. नि. विभाग, जल शक्ति विभाग, बिजली बोर्ड के अभियंता ने सयुंक्त रूप से इंजीनियर डे मनाया जिसमे जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता जितेंदर शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की । उन्होंने दीप प्रजलीवत किया और आज के दिन की महत्व को बताया।
इस मोके पर लो. नि. विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमित शर्मा, राहुल ठाकुर,अश्रुल मकड़ जल शक्ति विभाग से कनिष्ठ अभियंता कुशल शर्मा, शिशुपाल, अजय महाजन, बिजली बोर्ड से कृष्ण, रियाश टंडन जी मौजूद रहे इस मौके पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ डलहौज़ी इकाई के अध्यक्ष दीपक भगवालिया विशेष तौर पर उपस्थित रहे और उन्होंने मंच सचालन भी किया।