Chamba : आयुष्मान भव: अभियान  के तहत 17 सितंबर  से 02 अक्टूबर सेवा पखवाड़े का होगा आयोजन

Dalhousie Hulchul
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

डलहौज़ी हलचल (Chamba) : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा (Chamba) द्वारा आज दिनाक 18 सितंबर 2023 को  मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा  (Chamba) के  सभागार में जिला स्तर पर खंड चिकित्सा अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । जिस  की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा (Chamba) ड़ा कपिल शर्मा ने की । उन्होंने बताया कि आयुष्मान भव: अभियान  के तहत ज़िला में 17 सितंबर  से 2 अक्टूबर 2023 तक सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि इस  पखवाड़े के तहत ज़िले के पांच स्वास्थ्य संस्थानों में स्वस्थ्य मेले भी आयोजित किए जाएंगे जिस में छूटे हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, एनसीडी कार्यक्रम के तहत आने वाले रोगों जेसे उच्च रक्तचाप मधुमेह कैंसर और दंत रोग की जांच की जाएगी। इस दौरान विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक भी अपनी सेवाएँ देगे।

इसके साथ स्वच्छता का व्यापक संदेश देने के लिए  सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ-सफाई की जाएगी । रक्तदान शिविर तथा अंगदान के महत्व को लेकर जनसाधारण में जागरूकता  गतिविधियां एवं शपथ  का आयोजन भी इस अभियान के तहत किया जाएगा ।

बैठक मे उन्होंने  खंड चिकित्सा अधिकारीयों द्वारा भेजी गई मासिक रिपोर्ट का आकलन किया और महत्वाकांक्षी जिले के अंतर्गत चल रही योजनाओं  और इस के तहत चल रही गतिविधियों की समीक्षा की तथा इसकी प्रोग्रेस बढ़ाने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के तहत जिले में चल रहे कार्यकर्मो की समीक्षा की जिस में प्रजनन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम ,टीकाकरण कार्यक्रम,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, एन सी डी कार्यक्रम, तथा एच एम आई एस का खंड स्तरीय समीक्षा भी की।उन्होंने हेल्थ एंड   वेलनेस सेंटर की गतिविधियों का जायजा लेते हुए सभी कार्यक्रमों और योजनायो को जन जन तक पहुँचाने के लिए कहा।साथ ही लोगो को स्वास्थ्य विभाग की और से चलाई जा रही हर कल्याणकारी योजनाओ  की जानकारी लोगो तक पहुचाने को कहा I जिस से हर व्यक्ति इन योजनायो का लाभ ले सके।

 इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम सिंह भारद्वाज जिला कार्यक्रम अधिकारी ड़ा हरित पूरी, डॉ शैलजा सूर्या, डॉ करन हितेंशी, डॉ रोहित नड्डा, ड़ा कुलदीप बंसल, खंड चिकित्सा अधिकारी समोंट डॉ शाम लाल ,डॉ सुभाष ठाकुर किलाड़ खंड चिकित्सा अधिकारी पुखरी चुडी डॉ नवनीत राठौर,  वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ पद्मा डॉ अनुराधा डॉ ईशान , भरमौर से डॉ नलिन, किहार से डॉ सचिन, डॉ सुरेश, डॉ नितेश डॉ अनामिका  उपस्थिति रहे।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।