skip to content

जिला अध्यक्ष धीरज नरयाल की अगवाई में 25 सितंबर को विधानसभा घेराव हेतु शिमला जाएंगे भाजपा कार्यकर्ता

Dalhousie Hulchul
डलहौज़ी हलचल (चंबा) : जिला चंबा भाजपा के मीडिया सह प्रभारी सुभाष महाजन ने बताया की भारतीय जनता पार्टी और विधायक दल मिलकर 25 सितंबर को विधानसभा के बाहर एक बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे है ।

यह प्रदर्शन इस सरकार को जताने के लिए होगा कि आपकी 10 गारंटी कहां गई ।  आम जनमानस जो सरकार से अपेक्षाएं रख रहा था यह सरकार उन अपेक्षाओं पर खरी नहीं हो पाई । कानून व्यवस्था, महंगाई, गारंटी, विरोधाभास,बदला बदली की भावना, संस्थान बंद करना और आपदा में तेरा मेरा को लेकर भाजपा शिमला में विधानसभा का घेराव करेगी ।

सुभाष महाजन ने बताया की जिला चंबा के अंतर्गत 6 मंडल आते हैं और प्रत्येक मंडल से मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी और प्रत्येक मंडल से भाजपा के सौ सौ कार्यकर्ता लगभग 600 कार्यकर्ता और इसके अतिरिक्त जिला चंबा के भाजपा विधायक डी एस ठाकुर, विधायक डॉक्टर हंसराज और विधायक डॉक्टर जनक राज भाजपा के पूर्व प्रत्याशी विक्रम सिंह जरियाल और पूर्व प्रत्याशी नीलम नैयर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज और जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल ढकोत और जिला के समस्त कार्यकर्ता जिला चंबा भाजपा अध्यक्ष धीरज नरयाल की अगवाई में 25 सितंबर को प्रातः इस  घेराव में शामिल होने के लिए चंबा से शिमला जाएंगे ।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।