skip to content

डलहौजी पुलिस की अनूठी पहल: नशे से दूर रहने का संदेश देने के लिए बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

Dalhousie Hulchul
डलहौजी पुलिस
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

डलहौजी हलचल (डलहौज़ी)  : डलहौजी पुलिस (Dalhousie Police) ने युवाओं को नशे से दूर रखने (Stay Away from Drugs) और खेलों के प्रति प्रोत्साहित (Youth Encouragement) करने के उद्देश्य से एक बैडमिंटन प्रतियोगिता (Badminton Tournament) का आयोजन किया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन समारोह एसडीएम अनिल भारद्वाज की मुख्य अतिथि उपस्थिति में संपन्न हुआ।

डलहौज़ी पुलिस
डलहौज़ी पुलिस

नशे के खिलाफ जागरूकता और खेलों का महत्व

एसडीएम अनिल भारद्वाज ने समापन समारोह में कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने और उन्हें खेलों के प्रति आकर्षित करने के लिए डलहौजी पुलिस के प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों की निरंतरता पर बल देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में नशे की कुरीति (Drug Addiction) को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

प्रतियोगिता का आयोजन और विजेताओं का सम्मान

डलहौजी पुलिस थाना प्रभारी जगवीर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन युवाओं में नशे के प्रति जागरूकता (Awareness Against Drugs) फैलाने और खेलों को बढ़ावा देने (Promote Sports) के उद्देश्य से किया गया था। प्रतियोगिता में स्थानीय और जिला स्तर की कुल 15 टीमों ने हिस्सा लिया।

फाइनल मुकाबला डलहौजी की टीम के आशीष और योगेश तथा चंबा की टीम के ईतुल और सनी के बीच हुआ, जिसमें चंबा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि अनिल भारद्वाज ने विजेता टीम को ट्रॉफी और नगद 5100 रुपए तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नगद 2100 रुपए देकर सम्मानित किया।

डलहौज़ी पुलिस
डलहौज़ी पुलिस

समापन समारोह और सम्मान

समापन समारोह के दौरान डलहौजी पुलिस ने मुख्य अतिथि अनिल भारद्वाज को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता के आयोजन में लियाकत ‘लक्की’, राजेश, और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।

नशे से दूर, खेलों की ओर

डलहौजी पुलिस द्वारा आयोजित इस बैडमिंटन प्रतियोगिता ने न केवल युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित किया, बल्कि उन्हें नशे से दूर रहने का भी महत्वपूर्ण संदेश दिया। इस प्रकार के आयोजनों से न केवल समाज में सकारात्मक परिवर्तन आता है, बल्कि युवा पीढ़ी (Young Generation) को भी सही दिशा में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन मिलता है।

डलहौज़ी पुलिस

यहाँ देखें video न्यूज़

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।