डलहौज़ी हलचल (फतेहपुर) : काँगड़ा जिले के उपमंडल फतेहपुर की ग्राम पंचायत टटवाली के गांव रेहतपुर में एक युवक उस समय पानी के तेज बहाव में बह कर लापता गया जब वह अपने पशुओँ को पानी से बाहर निकाल रहा था । युवक की पहचान हरीश कुमार उर्फ जोली पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी गांव रेहतपुर डाकखाना टटवाली तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है ।
जानकारी के अनुसार हादसे के समय हरीश पानी से अपने पशु निकाल रहा था इस दौरान हरीश जब वह काफी देर तक अपने घर वापस नहीं आया, तो छोटे भाई ने आस पड़ोस में फोन के माध्यम से हरीश की घटना के बारे में बताया, जिससे स्थानीय लोग देर रात तक ब्यास किनारे ढूंढते रहे।
आपको बता दे की शनिवार को सुबह तक हरीश कुमार का कोई पता नहीं चल पाया, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस चौकी रे में दी गई। यह जानकारी ग्राम पंचायत टटवाली के उपप्रधान रमन कुमार ने दी।