डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हिल्दारी डलहौज़ी और नगर परिषद डलहौज़ी के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इसमें डलहौज़ी पब्लिक स्कूल, गुरु नानक पब्लिक स्कूल, हिलटॉप स्कूल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डलहौज़ी के कुल 65 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
गांधी चौक से शुरू होकर सुभाष चौक पर हुआ समापन
स्वच्छता अभियान की शुरुआत गांधी चौक से हुई। विद्यार्थियों को दो दलों में बांटा गया—पहला दल गरम सड़क मार्ग से और दूसरा दल ठंडी सड़क मार्ग से होते हुए आगे बढ़ा। दोनों दल अंत में सुभाष चौक पर मिले, जहां अभियान का समापन हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों ने सड़क, सार्वजनिक स्थल और आसपास के क्षेत्रों से करीब 110 किलोग्राम कचरा एकत्र किया।
स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संकल्प
आयोजकों ने बताया कि यह अभियान केवल शहर की सफाई तक सीमित नहीं था, बल्कि इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना भी था। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को यह संकल्प दिलाया गया कि वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
तस्वीरें

You must be logged in to post a comment.