skip to content

बीएसएनएल हमीरपुर में फिर लहराया एस.एन.ई.ए. का परचम

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (हमीरपुर) : बीएसएनएल के हमीरपुर वाणिज्य क्षेत्र जिसमें तीन जिले हमीरपुर, बिलासपुर और  ऊना आते हैं इसमें अधिकारी संघ के दिनांक 12 सितम्बर 2023 को संपन्न हुए चुनावों में संचार निगम ऐग्जीक्यूटिव एसोसिएसन ने भारी मतों से जीत दर्ज की है ।

कुल पड़े 63 मतों में से एस.एन.ई.ए संघ को 46 मत हासिल हुए जबकि अन्य को केवल 17 मत पड़े ।  एस.एन.ई.ए संघ ने हमीरपुर वाणिज्य क्षेत्र में जिला सचिव राजेन्द्र कुमार शर्मा (सहायक महाप्रबंधक) व जिला प्रधान राजीव धीमान (मंडल अभियन्ता) के नेतृत्व में यह चुनाव लड़ा तथा लगातार दूसरी बार जीत हासिल की ।

जिला सचिव राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि बीएसएनएल में अखिल भारतीय स्तर पर दिनांक 12 सितम्बर 2023 को  ऐग्जीक्यूटिव संघ के चुनाव हुए और आज दिनांक 14-09-2023 को परिणाम घोषित हुए इसमे एस.एन.ई.ए ने हमीरपुर मंडल, हिमाचल परिमंडल के साथ–साथ पूरे देश में भारी जीत हासिल की है ।

जिला सचिव राजेन्द्र कुमार शर्मा, जिला प्रधान राजीव धीमान व अन्य पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है ।