skip to content
×

संगड़ाह के बड़ग मे दुकानों मे लगी आग की चपेट मे आने से बचा परिवार

Published On:

डलहौज़ी हलचल ((Sangrah)) : सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह (Sangrah) के अंतर्गत आने वाले गांव बड़ग में दुकानों में लगी आग की चपेट में आने से इंद्र सिंह नामक दुकानदार का परिवार बाल बाल बच गया । इंद्र सिंह ने बताया कि, गत रात्रि करीब साढ़े 10 बजे  उनके तीन मंजिला भवन की पहली मंजिल पर दुकानों में आग लगने के बाद धूएं व दुर्गंध से उन्हें घटना का पता चला। वह खुद तो जैसे तैसे धूएं के बीच नीचे उतर गए, मगर परिवार के बाकी सदस्यों को जान बचाने के लिए छत पर चढ़ना पड़ा और दूसरी तरफ से जैसे तैसे उन्हें सुरक्षित निकाला गया।

उल्लेखनीय है की क्षेत्र में आज तक करीब 60 KM दूर जिला मुख्यालय नाहन से 1 बार भी दमकल विभाग का वाहन अथवा कर्मचारी आग बुझाने नहीं पहुंचे और केवल मुख्यमंत्री जैसे VIP के प्रवास के दौरान उक्त लाल गाड़ी हैलीपैड पर पानी छिड़कती दिखती है। अन्य इलाकों की तरह यहां भी दमकल विभाग अथवा पुलिस प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली। Lime stone माइनिंग area होने के चलते यहां JCB मशीने  उपलब्ध रहती है और स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत 1 JCB मशीन  से दोनों दुकानों के शटर तोड़ डाले। इसके बाद पीने के पानी की पाइप जोड़कर जोखिम उठाकर गांव वालों ने खुद ही आग बुझाई।

उपमंडल संगडाह (Sangrah) में कहीं भी Fire Station अथवा Post न होने से हर साल आगजनी से लाखों और कई बार करोड़ों का नुक्सान होता है। दमकल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में हालांकि संगड़ाह (Sangrah) में Fire Post की प्रपोजल भेजी गई थी, मगर प्रदेश सरकार ने आज तक इसे मंजूरी नहीं दी। SDM संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि, नायब तहसीलदार व पटवारी को भेजकर पीड़ित परिवार को 10,000 रुपये की फौरी राहत  जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि, औपचारिकताएं पूरी होने पर सरकार  द्वारा निर्धारित राशि जारी की जाएगी।

बहरहाल दुकानें आगजनी की चपेट में आने से हालांकि इंद्र सिंह के अनुसार उनका 10-15 लाख का सामान जल गया, मगर ग्रामीणों ने जोखिम उठाकर परिवार के सभी लोगों को Rescue करने में कामयाबी हासिल की।