डलहौज़ी हलचल (शिमला ) : हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 6,000 से अधिक शिक्षक पदों को भरने के लिए अक्तूबर से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षा विभाग नया भर्ती आयोग बनाते ही भर्ती करेगा, राज्य सचिवालय में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने ये जानकारी दी । 5,300 प्रारंभिक विभाग और 1,000 उच्च शिक्षा विभाग में पदों को भरा जायेगा । इन पदों को भरने के लिए पहले ही राज्य कैबिनेट ने अनुमोदन दे दिया है।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि विभाग अपने स्तर पर भी प्रयास कर रहा है कि रिक्त पदों को जल्द भर दिया जाए। बैचवाइज और पदोन्नति आधार पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। नियमित प्रिंसिपल कॉलेजों में पांच वर्ष बाद पदोन्नत कर दिए गए है। पदोन्नति के माध्यम से अन्य श्रेणियों के शिक्षकों के पद भर रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी भी बैचवाइज आधार पर भर्तीयां कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पिछले कुछ दिनों पहले ही प्रदेश में भर्ती के लिए एक नया आयोग बनाने की घोषणा की है। इसके लिए एक कमेटी सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी दीपक सानन की अध्यक्षता में बनाई गई है। अक्तूबर में ये कमेटी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। नया भर्ती आयोग इस रिपोर्ट के मिलते ही गठित किया जाएगा। पेपर लीक मामले में विघटित हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग की जगह एक नया भर्ती आयोग बनाया जाना है।