डलहौज़ी हलचल (मंडी) : मंडी के लूणापानी में हुए एक कार हादसे में 16 वर्षीय लड़की की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर बाद एक आल्टो कार नेरचौक की तरफ से मंडी जा रही थी कि लूणापानी में अचानक से सड़क के बाहर की तरफ खड़े थ्री व्हीलर से टकरा गई और उलटी दिशा में मुड़कर नाली में घुस गई। कार में एक युवक व लड़की सवार थे जोकि हादसे में घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने गाड़ी से दोनों को निकाला और मेडिकल काॅलेज नेरचौक पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान दिया पुत्री ओम प्रकाश निवासी गांव पाथा सिध्यानी के रूप में हुई है जोकि अपनी मौसी के घर नेर आई हुई थी।
तहसीलदार बल्ह बिपन शर्मा ने बताया कि मृतका के पिता ओम प्रकाश को 25 हजार रुपए फौरी राहत के रूप में दिए हैं। बल्ह पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा घटना की जांच की जा रही है।